dua nisf shaban Shabe barat ki nafil namaz शबे बरात की नफिल नमाज़

dua nisf shaban
Shabe barat ki nafil namaz शबे बरात की नफिल नमाज़ 

dua nisf shaban Shabe barat ki nafil namaz शबे बरात की नफिल नमाज़
Dua nisf shaban 



Dua nisf shaban



( 1 ) गुरूबे आफताब से पहले (40) मर्तबा तीसरा कल्मा पढें

( 2 ) दो (2) रकात नफिल नमाज तहीयतुल वजु पढें ।
पढ़ने का तरीका :-
हर रकात में सूरह फ़ातिहा के बाद (1) एक बार आयतुल कुर्सी और (3) तीन बार सूरह अख्लास पढे़ं। 
फायदा :- 
हर कतरा पानी के बदले (700) सात सौ रकात नफिल नमाज़ का सवाब मिलेगा ।

( 3 ) दो (2) रकात नफिल नमाज  पढें ।
पढ़ने का तरीका :-
हर रकात में सूरह फ़ातिहा के बाद (1) एक बार आयतुल कुर्सी और (5) पाँच बार सूरह अख्लास पढे़ं। नमाज के बाद भी (100) सौ मर्तबा दरूद शरीफ पढे़ं।
पढ़ने का फायदा :-
रोजी में बरकत होगी रन्जो गम से निजात मिलेगी  गुनाहों की बख्शिश वा मगमिरत होगी। 

( 4 ) आठ (8) रकात नफिल नमाज  पढें । (2 - 2 ) दो - दो  रकात की नियत से पढे़ं ।
पढ़ने का तरीका :- 
हर रकात में सूरह फ़ातिहा के बाद (5) पाँच बार सूरह अख्लास पढे़ं।
नमाज़ पढ़ने की फजी़लत :-
गुनाहों से पाक साफ होगा , दुआयें कुबूल होगी, सवाबे अजी़म होगा। 

( 5 ) बारह (12) रकात नफिल नमाज  पढें । (2 - 2 ) दो - दो  रकात की नियत से पढे़ं ।
पढ़ने का तरीका :- 
हर रकात में सूरह फ़ातिहा के बाद (10) दस बार सूरह अख्लास पढे़ं।
बारह (12) रकात नमाज पढ़ने के बाद दस (10) मर्तबा कल्म ए तौहीद (चौथा कल्मा) दस (10) मर्तबा कल्म ए तम्जीद (तीसरा कल्मा) दस (10) मर्तबा दरूद शरीफ पढ़े। 

( 6 ) चौदह (14) रकात नफिल नमाज  पढें । (2 - 2 ) दो - दो  रकात की नियत से पढे़ं ।
पढ़ने का तरीका :- 
हर रकात में सूरह फ़ातिहा के बाद जो सूरह याद हो उसे पढ़े  ।
नमाज़ पढ़ने की फजी़लत :-
जो भी दुआ माँगेगे कुबूल होगी। 


( 7 ) चार (4) रकात नफिल नमाज एक सलाम से  पढे़ं । 
पढ़ने का तरीका :- 
हर रकात में सूरह फ़ातिहा के बाद (50) पचास बार सूरह अख्लास पढे़ं।
नमाज़ पढ़ने का फायदा :-
गुनाहों से ऐसा पाक हो जाएगा जैसा अभी माँ के पेट से पैदा हुवा हो ।

( 8 ) आठ (8) रकात नफिल नमाज एक सलाम से  पढे़ं । 
नमाज़ पढ़ने का तरीका :- 
हर रकात में सूरह फ़ातिहा के बाद (11) ग्यारह बार सूरह अख्लास पढे़ं। और इस नमाज़ का सवाब खातूने जन्नत हजरते सय्यदा फातमा जहरा रदिअल्लाहु अन्हा को नज्र करें ।
नमाज़ पढ़ने का फायदा :-
आप रदिअल्लाहु अन्हा फरमाती हैं कि इस नमाज़ पढ़ने वाले की शफाअत किये बगैर जन्नत में कदम नहीं रखूँगी। 

Roja ki fazilat रोजा की फजी़लत :-

हुजूर स्वललल्लाहो अलैहि वसल्लम फरमाते हैं कि जिस ने शअबान के महीने में एक (1)  दिन रोजा रखा उस को मेरी शफाअत हलाल हो गयी। 
एक और हदीस शरीफ में हुजूर स्वललल्लाहो अलैहि वसल्लम फरमाते हैं कि जो  शअबान की (15) पन्द्रह  तारीख का रोजा रखेगा उसे जहन्नम की आग ना छुयेगी। 

dua nisf shaban
चौदहवीं शअबान को नवाफिल सूरह यासीन और दुआये निस्फे शअबान पढ़ने का तरीका :-

बाद नमाजे मगरिब (6) रकात नमाज़  पढें ( 2 - 2 ) दो - दो रकात करके 
पहली दो (2) रकात उम्र दराजी बिल खैर की नियत से 
दूसरी दो (2) रकात बला के दफा होने की नियत से 
तीसरी दो (2) रकात मखलूक का मोहताज ना होने की नियत से पढ़ें ।

नोट :- हर दो (2) रकात के बाद सूरह यासीन  एक (1) बार   सूरह अख्लास  (21) इक्कीस बार पढ़ें फिर दुआ ए निस्फुल शअबानुल मुअज्जम एक (1) बार पढ़ें। 

तुझ से दुआ है रब्बे उला 
सदका दे जाते मोहम्मद का 
जारी रहे ता रोजे जजा़
सिलसिला बज्मे कादरी का

Shabe barat ke nafil namaz urdu
Shabe barat ke nafil namaz urdu


Wasim rizvi se ekhtelaf وسیم رضوی کی مذمت वसीम लानती के इस घटिया काम के लिए मैदाने अमल में उल्मा ए अहले सुन्नत वा रजा़ एकैडमी 

Wasim Rizvi bycote
रजा़ अकैडमी 


Wasim Laanati Ki Petition Supreme Court Me Radd Karwane Aur Use Kaifar e Kirdar Tak Pohchane Ke Liye *Raza Academy* Ki Appeal Par Mulk Bhar Mein Dastakhati Muhim Jaari

वसीम लनाती की याचिका सुप्रीम कोर्ट में   रद्द करवाने  और उस  काफिर  किरदार तक पहुचाने के लिये * रज़ा एकेडमी * की अपील पर मुल्क भारत में दस्तखती मुहिम जारी है आप दोस्त अहबाब से गुजारिश है इस फार्म को डाउनलोड करके प्रिन्ट करवा कर अपने दोस्तों के साथ मिल कर सिग्नेचर कैंपेन का हिस्सा बने और कुरआन की 26 आयत को हठाने मे जो वसीम लानती ने काम किया है मतलब सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया मे राइट पिटीशन के सामने अपना गुस्सा और इख्तिलाफ जाहिर करें फार्म भरने के बाद इस पते पर पोस्ट आफिस के जरिए भेज दे 
Form sing
 फार्म form डाउनलोड करने के लिए इस पर टच करे थोड़ी देर तक डाउनलोड का आप्शन आ जायेगा 


Wasim La'anati ne Qur'aan-e-Paak ki 26 Aayaat ko Qur'aan-e-Paak se hadaf karne ke liye Supreme Court mein PIL dakhil ki hai. Is PIL ko kharij karwane ke liye hum Bharat bhar ke Musalmano se Appeal karte hain ki baad Namaz-e-Juma Masaajid mein Signature Campaign chalayein aur Lakhon ki tadaad mein is ko jama karke 
पता :-
(1)   Supreme Court of India, Tilak Marg, Mandi House, New Delhi - 110 001 
ya phir 
(2)  Raza Academy 52, Dontad Street, Mumbai - 400 009. par rawana karein. Aseer e Mufti e Aazam Muhammad Saeed Noori

उल्मा ए अहले सुन्नत का वसीम खबीस लानती का रद्द Ulma e ahale sunnat ka wasim lanati ka radd علماء ے اھل سنت کا وسیم رضوی کا رد

Challenge quran
Challenge Quran 



(1) यकीनन इससे बुरा कोई फेल नहीं हो सकता दीने इस्लाम मे की एक कल्मा बराये नाम मुस्लिम के लिबास में यहूदो नसारा की तरह काम करे ऐसा शख्स बद दीन गुमराह मुशरिक है 
आप तमाम अहबाब अपने अपने इलाकों में दिल खोल कर सिग्नेचर कैंपेन चलाये आज के दौर में ये जिहाद का काम के बराबर सवाब मिलेगा इन्शा अल्लाह ताअला ।
पीरे तरीकत रहबरे राहे शरीअत हजरत मौलाना गुलाम जीलानी रज्वी मध्य प्रदेश भारत 


(2) ऐसा शख्स जो की कुरआन की बेहुरमती करें काफिर है ।
पीरे तरीकत रहबरे राहे शरीअत हजरत मौलाना अली  हसन कादरी  रज्वी मध्य प्रदेश भारत 

(3) जो कुरआन मे रद्दो बदल करना चहता है ऐसे शख्स से खुदा का चैलेन्ज कोई एक सूरह बना लाओ इसमे खुदा और रसूल को छोड़ कर सबको शामिल कर लो यकीनन वसीम लानती इस्लाम से खारिज हो गया ।
हजरत अल्लामा मौलाना अली अहमद निजामी 


(4) जो कलामे खुदा से छेड़छाड़ करना चाहता है करे लेकिन कुरआन की एक जेर जबर पेश में भी जर्रा बराबर तहरीफ नहीं हो सकता क्यो की अल्लाह ने इसकी हिफाजत का जिम्मा खुद लिया है ।
पीरे तरीकत रहबरे राहे शरीअत हजरत सूफी  इब्राहीम रजा नूरी  मध्य प्रदेश भारत 

(5) ऐसे शख्स को इस्लामी हुकूमत में कत्ल का हुक्म है 
हजरत अल्लामा मौलाना अहमद अशरफ कादरी मध्य प्रदेश 


(6) रजा अकैडमी बहुत उम्दा काम कर रही वसीम लानती के खिलाफ हम तमाम मुस्लमानो का फरीजा है इस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और अपना नाम मुजाहिदीन मे शामिल हो यकीनन आज के इस पुरफितन माहौल में ये जिहाद है 
हजरत मुफ्ती अजीजुल करीम भद्रक  उडी़सा  भारत 


(7) हजरत जीलानी साहब किब्ला की बदौलत हम लोग जमीनी तौर पर मैदाने अमल मे आ गये यकीनन आप एक मुजाहिद हैं की आप के जरिये हम खबीस वसीम लानती के खिलाफ सिग्नेचर कैंपेन अपने अपने इलाकों और आस पास मे काम करना शुरू कर दिये हैं अल्लाह पाक पीर ए तरीक रहनुमाये शरीअत का दामन हमेशा हमारे सरों पर रखे आमीन। 
हजरत अल्लामा मौलाना शब्बीर हसन साहब इमाम  सिहोरा जबलपुर मध्य प्रदेश 

(8) अल्लाह पाक ने हमे मौका इनायत फरमाया है कि हम उस खबीस वसीम लानती के खिलाफ अपना इख्तलाफ जाहिर कर सके 
है कौले मोहम्मद कौले खुदा फरमान ना बदला जायेगा 
बदलेगा जमाना लाख मगर कुरआन ना बदला जायेगा 

हजरत हाफिज कारी जफर साहब इमाम व खतीब मस्जिद उचैहरा जिला सतना मध्य प्रदेश 


(9) यकीनन आज इस्लाम मे बदलाव करने के चक्कर में एक फितना वसीम लानती के जानिब से सर उठाया हुआ है लेकिन याद रखने की जरूरत है वसीम लानती तुझे मै अपने इदारे में इतना हाफिजे कुरआन बना कर दिखाउगा कि उन के सीनो से 26 आयत कैसे मिटा पायेगा। 
हजरत हाफिज कारी मोहम्मद फैजुल्लाह साहब नाजिमे आला दारूल उलूम मड़सा शहडोल मध्य प्रदेश 

(10) यकीनन वसीम खबीस लानती इस्लाम से खारिज हो गया ऐसा फेल करके 
हजरत कारी मोहम्मद मोअज्जम साहब खतीबो इमाम मैकी जिला शहडोल मध्य प्रदेश 

(11) ये बात जब से सुना की कुरआन मुकद्दस की 26 आयतो को हजफ करने की नापाक कोशिश की जा रही है ऐसे आलम में काबिले मुबारक बाद है रजा अकैडमी के जुम्ला अफराद बिल खुशुश हजरत जीलानी साहब की बदौलत हम लोग मैदाने अमल में आ गये हैं 
हजरत अल्लामा मौलाना गुलाम अशरफ अशरफी खतीबो इमाम दिया पीपर शहडोल मध्य प्रदेश 

हमे सपोर्ट करने के लिए वा फेसबुक के जरिये अपनी आवाज को बुलन्द करने में मदद करने के लिए अपने प्रोफ़ाइल पिक्चर को चेन्ज करें इस लिन्क के जरिये 

हमारे वाटसअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिन्क 

Our YouTube channel link 

हमारे दूसरे पोस्ट के पढने के  लिए नीचे लिस्ट लिन्क कर दी गई है 

Next post 


Best post







Best post




Next post 



New post





Next post





















































































पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और दूसरों की रहनुमाई करें हमारे पोस्ट को दूसरों तक पहुंचाने में शामिल हों और एक बेहतरीन जानकारी देने में हिस्सा लें
अगर आप सभी दोस्तों कों हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी माली मदद कर सकते हैं जिससे हम और भी अच्छे तरीके से अपने मित्रों के साथ अपनी पोस्ट  साझा करने में खुशी होगी
अगर आप हमारे पोस्ट को पढतें हैं और अगर पढने के बाद समझ में नहीं आये तो कमेन्ट करें हम जरुर उसका जवाब देगें
मदद करने के लिए इस लिंक पर जायें 
                
Donations 

https://jilanidhanpuri.blogspot.com/p/donations.html?m=1



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ