I want some of the best Islamic names which is helps me for tuition
हिन्दी में इस्लामी नाम की जानकारी पढ़ने के लिए नीचे जायें हमारे इस पोस्ट में इंग्लिश और हिंदी दोनों में लिखा गया है हिन्दी पढ़ने वाले भाई पेज को स्क्राल करें और नीचे जायें वहां हिन्दी में पोस्ट मौजूद हैं।
I want some of the best Islamic names which is helps me for tuition |
The best name that is heard mostly in Islam is that the followers of Islam prefer to name Mohammed for the sake of reference to the name of Mohammed Swallallaho Alaihi Wasallam.
And it also means very sweet Mohammed means to be praised again and again.
Apart from this, there are many Islamic holy names, which we will read today, which we are writing next!
Islamic names and their meanings and full knowledge of that name
(1) Abdullah
Abdullah means Allah’s prisoner
Whenever you want to talk to an unknown person in Arab country, you are called as Abdullah, which means, O Allah!
(2) Tayyab
Tayab means good
In the Arab country, whenever you have to give your feedback about something or have to take feedback, it is said that if something is good for something, it is said that it is fixed.
(3) Jamil
Jamil means beautiful
In Arab country, whenever a person has to give or receive feedback, this word is used like Haja Jamilun means it is beautiful!
(4) Siddique
Siddiq means true
In the Arab world, these words are used to be truthful, like if someone has given some information to someone, now in such a time someone can say that this is a lie. If it happens then it will be said that Haja Siddiqun means it is true!
(5) Farooq
Farooq means justice
Farooq is made of difference, which means to differentiate everything and everyone everywhere, that is, justice!
(6) Ghani
Ghani means rich (rich)
Wealthy person is called Ghani in Arab world which means to be rich like I say that my friend Ali is Ghani in Arab, it means Ali Amir (Daulatmand)!
(7) Kalam
Kalam means talk
When someone has to say something, the Arabs say, "I have to do something, that means talk!"
(8) Rahim
Rahim means compassionate merciful
Those who are kind in the Arab world are called Rahim and Rahim is one of the holy names of Allah!
(9) Karim
Kareem means Karam Karam
Whoever helps someone in the Arab world is called Karim and Karim is one of the holy names of Allah!
(10) God
God means the cradle
The Arabic people who nurture their children, then the children call their parents Rab which means the cradle and Rab is also a holy name among the names of Allah!
I want some of the best Islamic names which is helps me for tuition
इस्लामी नाम के बारे में जानकारी
सबसे बेहतर नाम इस्लाम में जो ज्यादातर सुनने को मिलता है वो मोहम्मद स्वललल्लाहो अलैही वसल्लम के नाम से निस्बत के लिए इस्लाम के अनुयायी मोहम्मद नाम रखना ज्यादा पसन्द करते हैं
और इसका मतलब भी बहुत प्यारा है मोहम्मद का अर्थ बार बार जिसकी तारीफ की जाये
इसके आलावा भी बहुत सारे इस्लामी पवित्र नाम है जिनके बारे आज हम पढेंगें जिनको हम आगे लिख रहे हैं !
इस्लामी नाम और उनके अर्थ और उस नाम की पूरी जानकारी
(1) अब्दुल्लाह
अब्दुल्लाह का अर्थ है अल्लाह का बन्दा
अरब देश में जब भी किसी अन्जान शख्स से वार्तालाप करना चाहते हैं तो या अब्दुल्लाह कह कर पुकारा जाता है जिसका मतलब ऐ अल्लाह के बन्दे !
(2) तय्यब
तय्यब का अर्थ है अच्छा
अरब देश में जब भी किसी चीज वस्तु के बारे में अपना फीडबैक देना होता है या किसी का फीडबैक लेना होता कोई वस्तु के लिए अगर वस्तु अच्छा है तो कहा जाता है तय्यब है यानी अच्छा है !
(3) जमील
जमील का अर्थ है सुन्दर
अरब देश में जब भी किसी इन्सान के लिए फीडबैक देना हो या लेना होता है तब इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जैसे हाजा जमीलुन मतलब यह खूबसूरत है !
(4) सिद्दीक
सिद्दीक का अर्थ है सच्चा
अरब जगत में ये शब्द सच्चे होने के लिए किया जाता है जैसे कोई किसी को कुछ जानकारी दी अब ऐसे वक्त मे कोई कह दे कि ये झूँठा है अब अगर कोई उस जगह पर उससे भी ज्यादा जानकारी रखता होगा अगर उसका फैसला यह होगा अगर सच बोला होगा तो यूँ कहा जायेगा की हाजा सिद्दीकुन मतलब यह सच्चा है !
इस्लामी नाम की जानकारी
(5) फारूक़
फारूक़ का अर्थ है इन्साफ
फारूक़ फर्क़ से बना है जिसका अर्थ हर जगह वस्तु और सभी को फर्क़ करना यानी इन्साफ करना !
(6) ग़नी
ग़नी का अर्थ है अमीर (दौलतमन्द)
दौलतमन्द इन्सान को अरब दुनिया में ग़नी कहा जाता है जिसका मतलब दौलतमन्द होने का है जैस मै कहूँ की मेरा दोस्त अली अरब में ग़नी है इसका मतलब अली अमीर (दौलतमन्द) है !
(7) कलाम
कलाम का अर्थ है बात
जब किसी को कुछ कहना होता है तो अरब वाले कहते हैं मुझे कलाम करना है मतलब बात करना है!
(8) रहीम
रहीम का अर्थ है दयावान रहम करने वाला
जो दयावान होते हैं अरब जगत मे उन्हें रहीम कहा जाता है और रहीम अल्लाह के नामों में से एक पवित्र नाम भी है!
(9) करीम
करीम का अर्थ है करम करने वाला
जो किसी की मदद करे अरब जगत मे उन्हें करीम कहा जाता है और करीम अल्लाह के नामों में से एक पवित्र नाम भी है!
(10) रब
रब का अर्थ है पालने वाला
अरबी लोग जो अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं तो बच्चे अपने माता पिता को रब कहते हैं जिसका अर्थ है पालने वाला और रब अल्लाह के नामों में से एक पवित्र नाम भी है!
wazu ka tarika wazu karne ki dua in hindi वज़ू का तारिका हिंदी wazu karne ki dua wazu karne ki niyat
0 टिप्पणियाँ
आपके फीडबैक का हमे इन्तजार रहता है आप सब लोग अपना फीडबैक कमेन्ट के जरिए दें या Contact form या contact us में दे सकते हैं। infomgm