Kahani ek badsha ki Info mgm एक बादशाह की हिकायत

Kahani ek badsha ki info mgm  एक बादशाह की हिकायत 

सुल्तान महमूद ग़ज़नवी की मल्लिका-ए-खास ने सुल्तान से कहा
ये अयाज़ एक अदना सा गुलाम ही तो है आपको इससे इतना लगाव क्यों
सुल्तान ने जवाब दिया अयाज़ सिर्फ गुलाम ही नही हमसे बेपनाह मुहब्बत भी करता है
मल्लिका ने नाराज होते हुए कहा मुहब्बत तो हम भी करते है आपसे आपको एक गुलाम की मुहब्बत ही रास आई
Kahani ek badsha ki Info mgm  एक बादशाह की हिकायत
Kahani ek badsha ki info mgm  एक बादशाह की हिकायत 

सुल्तान ने बेग़म को मनाने के अंदाज़ में कहा तुम्हारी मुहब्बत का मुकाम अलग है और उसकी मुहब्बत का जायका अलग तुम्हारी जगह कोई नही ले सकता है
बेग़म और बड़बड़ाने लगी सब समझते है हम आपके लिये हर काम जरूरी है सिवाय हमारे यहां तक कि एक अदना सा गुलाम भी हर जगह उसे अपने साथ हमसाये की तरह रखते हो
उसके साथ  दिलजोई करते हो और उसी के साथ ग़म बाँटते हो अपने राज हमसे पोशीदा रख लेते हो मगर उसे जरूर बताते हो
बादशाह के तख्त पर सारे फनकार कुर्बान है मगर बादशाह का दिल एक मामूली से गुलाम पर अटका हुआ हे।  उसमें कोई ऐसी जादूगरी नही ना ही उसमें कोई कुदरती फन है Best mobile amazon link https://amzn.to/2QQnBUN
जिसके बाइस उस गुलाम को इतनी तवज्जोह दी जाए ना ये कोई आलिम ना फ़ाज़िल ना ही गीतकार ना संगीतकार कोई हुनर नही इसमें महज ये एक गुलाम है
फिर ऐसी क्या वजह है की गुलाम अयाज़ को आपने इस कदर अपना राजदार बनाया हुआ है
ये सब मेहमूद गजनवी की बीवी सुल्तान से कहे जा रही थी सुल्तान मेहमूद गजनवी सुनते रहे
फ़रमाया "कल तमाम शाही दानिशमन्दो की महफ़िल रखी जाए चुनांजे ऐसा ही हुआ
अगले दिन गुलाम अयाज़ बादशाह के पास बैठा था और तमाम दानिशमन्द अपनी अपनी जगह पे तशरीफ़ फरमा थे। बादशाह की बीवी अपनी कनीज़ों के साथ जालियों के पीछे पर्दे में बैठी थी
सुल्तान गजनवी ने एक ककड़ी निकाली, उसमे से एक टुकड़ा काटकर अयाज़ को दे दिया, अयाज़ ने वो टुकड़ा मज़े से खा लिया। बादशाह ने फिर उसे टुकड़ा काटकर दिया वो भी अयाज़ मज़े लेकर खा गया
इस तरह से एक के बाद ककड़ी के कई टुकड़े बादशाह ने अयाज़ की तरफ बढ़ाए वो लुत्फ़ जाहिर करते हुए खाता रहा बची हुई ककड़ी के टुकड़े बादशाह ने अपनी बीवी और तमाम अहले खाश में तकसीम कर दिए
सबके हिस्से में जरा सा टुकड़ा आया था जिसे उन्होंने मुंह में डाल लिया ककड़ी मुंह में जाते ही मेहमूद गजनवी की बीवी ने फौरन थूका उसे उसी के साथ दीगर तमाम दानिशमन्दो फनकारों और अहले खाना के अफरादो ने भी मुह बिगाड़ते हुए ककड़ी का टुकड़ा थूक दिया
बीवी ने पर्दे में से अर्ज़ किया की बादशाह सलामत ककड़ी बहुत सख्त कड़वी है ये खाने लायक बिल्कुल नही थी हमारा मुँह कड़वा हो गया
वहां मौजूद तमाम लोगो ने ककड़ी के सख्त कड़वे होने की गवाही दी
बादशाह ने गुलाम अयाज़ से पूछा की तूने भी तो ककड़ी खायी क्या तुझे इसकी तल्ख लज़्ज़त का अहसास नही हुआ तूने क्यों नही शिकायत दर्ज़ की
अयाज़ ने जवाब दिया  हुज़ूर ये बात हक है की ककड़ी निहायत ही कड़वी थी  मगर मेरे दिल को ये गवारा नही हुआ की शिकायत करूँ क्योंकि इन्ही हाथो से मुझे रोज़ मीठे मीठे फल खाने को मिलते है
एक दिन अगर कड़वा मिल गया तो क्या गिला करना  आप ही के जरिये से मैंने हज़ारो किस्म की लज्ज़ते चखी है ये मैं कैसे भूल सकता हूँ
बादशाह की बीवी समझ चुकी थी की अयाज़ कि मुहब्बत में क्या हुनर पोशीदा था जो तमाम तरह की दानिशमन्दी के मुकाबिल उम्दा था
अब इस कहानी को हम अपने जीवन में कही भी फिट कर सकते है। वालदैन ने पैदा किया खिलाया पिलाया बड़ा किया अब वे कभी डाँट दे या पीट दे तो उनकी तरफ नजर नही उठानी है हमारा रब जिसने हमे बेशुमार नैमते अता की है
 अगर कभी सख्त इम्तिहान आ पड़े तो बगावत पे ना उतर जाए उसे कड़वी ककड़ी समझकर मज़े से खाते रहे यही मुहब्बत का तकाज़ा है सब्र करते रहे



Kahani ek badsha ki एक बादशाह की हिकायत 

बहुत ही अहम जानकारी दे रहा हूँ दोस्तों सरकार ने जो ऐलान किया था की जल्द ही हम डिजिटल हेल्थ कार्ड पर सारे भारतीय की हेल्थ जानकारी पोर्टल (वेबसाइट)  शुरू करने वाले हैं
उसका रजिस्ट्रीकरण शुरू हो गया है आप सभी दोस्तों को ये जानना बेहद जरूरी है कि खुद अपना और अपने परिवार और अपने दोस्तों का रजिस्टर्ड कैसे करेंगे आप सभी लोग इस वीडियो को देख कर पूरी जानकारी ले सकतें है कि कैसे अपना हेल्थ कार्ड जनरेट करना है एक बार देखें जरुर क्यों की अगर इसकी जानकारी आप लोगों को ना होगी तो आगे आने वाले समय में परेशानी हो सकती है
ये एक अच्छी जानकारी है
अगर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और दूसरों की मदद करने में अपना कुछ पल दें की हमारे वजह से किसी का भला हो सके
या फिर आप यूट्यूब मे जाकर infomgm सर्च करेंगे तो इसकी जानकारी मिल जायेगी इस वीडियो को बनानें में इर्शाद भाई का बहुत अहम रोल रहा है मै उनको शुक्रिया भी कहता हूँ जिनकि वजह से हमे बेहतरीन सरकारी स्कीम कि जानकारी मुहय्या होती है


पोस्ट अच्छी लगे तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और दूसरों की रहनुमाई करें हमारे पोस्ट को दूसरों तक पहुंचाने में शामिल हों और एक बेहतरीन जानकारी देने में हिस्सा लें अगर आप सभी दोस्तों कों हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी माली मदद कर सकते हैं जिससे हम और भी अच्छे तरीके से अपने मित्रों के साथ अपनी पोस्ट साझा करने में खुशी होगी अगर आप हमारे पोस्ट को पढतें हैं और अगर पढने के बाद समझ में नहीं आये तो कमेन्ट करें हम जरुर उसका जवाब देगें मदद करने के लिए इस लिंक पर जायें info mgm 

Donations https://jilanidhanpuri.blogspot.com/p/donations.html?m=1

Our Next Post

हुजूर ताजुश्शरिय्या अरबाबे इल्म के नजर में 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ