हमारी नाफ़ अल्लाह तआला की तरफ से एक खास तोहफा है
62 साल की उम्र के एक बूढ़े आदमी को लेफ्ट आंख से सही नज़र नही आ रहा था , खास तौर पर रात को तो और नज़र खराब हो जाती थी
डॉक्टरों ने उन्हें बताया के आप की आंखे तो ठीक है बस एक प्रॉब्लम है के जिन रगों से आंखों को खून फरहाम होता है वह सुख गई है
साइंस के मुताबिक सबसे पहले अल्लाह की तख़लीक़ इंसान में नाफ़ बनती है !! जो फिर एक कार्ड के जरिए मां से जुड़ जाती है और यही खास तोहफे से जो बज़ाहिर एक छोटी सी चीज है एक पूरा इंसान फरहाम हो जाता है
नाफ़ का सुराख एक हैरान कुन चीज़ है साइंस के मुताबिक एक इंसान के मरने के तीन घंटे बाद तक नाफ़ का ये हिस्सा गर्म रहता है
वजह इसकी ये बताई जाती है के यहां से बच्चे को मां के जरिए खोराक मिलती है
बच्चे पूरी तरह से 270 दिन में तैयार हो जाता है यानी 9 महीने में ये वजह है कि हमारी तमाम रगें इस मकाम से जुड़ी होती है !! उसकी अपनी एक खुद की जिंदगी होती है
न्यूक्लियस नाफ़ के इस सुराख के पीछे मौजूद होती है जहां तक़रीबन 72,000 रगें मौजूद होती है
हमारे जिस्म में मौजूद रगें अगर फैलाई जाए तो ज़मीन के गिर्द दो बार घुमाई जा सकती है
इलाज : आंखे अगर सुख जाए सही नज़र ना आता हो !! पत्ता सही काम ना कर रहा हो !! पाऊं या होंट फट जाते हो !!चहरे को चमक दार बनाने के लिए !! बाल चमकाने के लिए !! घुटनो की दर्द , सुस्ती , जोड़ो में दर्द स्किन का सुख जाना !! तरीकाए इलाज : आंखों के सुख जाना सही नज़र नही आना , खाल और बाल के लिए रोज़ रात को सोने से पहले तीन क़तरे खालिस देसी " घी " के या " नारियल " के तेल को नाफ़ की सुराख में टपकाए और तक़रीबन डीरख इंच सुराख के इर्द गिर्द लगाए !! घुटनों की तक़लीफ़ दूर करने के लिए तीन क़तरे " अरेंडी " के तेल के तीन क़तरे सुराख में टपकाए और इर्द गिर्द लगाए जैसे ऊपर बताया है !! कपकपी और सुस्ती दूर करने के लिए और जोड़ो के दर्द में इफाकी के लिए और स्किन के सुख जाने को दूर करने के लिए " सरसो " के तेल के तीन क़तरे ऊपर बताए गए तरीके के मुताबिक इस्तिमाल करें
नाफ़ के सुराख में तेल क्यों डाला जाए ? नाफ़ के सुराख में अल्लाह ने ये खासियत रखी है के जो रगें जिस्म में अगर कही सुख गई है तो नाफ़ के जरिए उनतक तेल पहुंचाया जा सकता है जिससे वह दोबारा खुल जाती है !! बच्चे के पेट मे अगर दर्द हो तो हींग पानी और तेल में मिक्स कर के नाफ़ के इर्द गिर्द लगाए चंद ही मिनिटों में इंशाअल्लाह अल्लाह के करम से आराम आ जाएगा !!
नाफ़ के सुराख में तेल क्यों डाला जाए ? नाफ़ के सुराख में अल्लाह ने ये खासियत रखी है के जो रगें जिस्म में अगर कही सुख गई है तो नाफ़ के जरिए उनतक तेल पहुंचाया जा सकता है जिससे वह दोबारा खुल जाती है !! बच्चे के पेट मे अगर दर्द हो तो हींग पानी और तेल में मिक्स कर के नाफ़ के इर्द गिर्द लगाए चंद ही मिनिटों में इंशाअल्लाह अल्लाह के करम से आराम आ जाएगा !!
wazu ka tarika wazu karne ki dua in hindi वज़ू का तारिका हिंदी wazu karne ki dua wazu karne ki niyat
0 टिप्पणियाँ
आपके फीडबैक का हमे इन्तजार रहता है आप सब लोग अपना फीडबैक कमेन्ट के जरिए दें या Contact form या contact us में दे सकते हैं। infomgm