Soch Badlo Jindagi Khud Badal Jayegi सोच बदलो ज़िंदगी ख़ुद बदल जाएगी

Soch Badlo Jindagi Khud Badal Jayegi (सोच बदलो ज़िंदगी ख़ुद बदल जाएगी) Change Thinking Life Will Change सोच बदलें ज़िंदगी बदल जाएगी

"मन्फी सोच" (नेगेटिव्ह सोच) मन्फी रवैयों की सबब बनती है जो इन्सानी सेहत और जिस्म को कमज़ोर कर देती है और उससे मजमूई शख्सियत भी मुतअस्सिर होती है। 

अगर हम अपनी सोच बदलने का फन सीख लें तो गोया हम ने जिंदगी बदलने का हुनर सीख लिया। expert के मुताबिक़, मुस्बत (पोज़िटिव्ह) सोच कामियाबी की ज़मानत होती है। 

Soch Badlo Jindagi Khud Badal Jayegi (सोच बदलो ज़िंदगी ख़ुद बदल जाएगी) CHange Thinking Life Will Change सोच बदलें ज़िंदगी बदल जाएगी
Change Thinking Life Will Change


आज कल इन्सान छोटी छोटी बातों के तअल्लुक़ से बहोत ज़्यादा सोचने लगता है। 

अगर सोचने का अंदाज़ बदल लिया जाए तो यक़ीनन जिंदगी बेहतर हो जाएगी। 

पाज़िटिव सोच अपनाने के लिए चंद बातों का ख़याल रखना ज़रूरी है।

Namaz padhne ka tarika 

अपने आप को एक्सप्लोर करें: 

Soch Badlo Jindagi Khud Badal Jayegi (सोच बदलो ज़िंदगी ख़ुद बदल जाएगी) CHange Thinking Life Will Change सोच बदलें ज़िंदगी बदल जाएगी
Self explore 


आप आइंदा ज़िंदगी में क्या क्या कामियाबीयाँ हासिल करना चाहते हैं उसके लिए आप खुद से बात करें,

 अपने मक़ासिद की वाज़ेह तस्वीर जहन में बनाएं और बेहतर होगा के उन्हें लिख लें। 

शुक्र गुज़ार Thanks 🙏 full बनेंः 

Soch Badlo Jindagi Khud Badal Jayegi (सोच बदलो ज़िंदगी ख़ुद बदल जाएगी) CHange Thinking Life Will Change सोच बदलें ज़िंदगी बदल जाएगी
Thanks for all 


आपके पास जो नेअमतें हैं उन पर अल्लाह का शुक्र अदा करें। 

एहसासे तशक्कुर (Filing of thanks 🙏) ऐसे जज़्बात को जन्म देता है जो एक छलनी से गुज़र कर आते हैं और आपके लिए कामियाबी और ख़ुशी ले कर आते हैं।

Tayammum karne ka tarika 

दूसरों के साथ बहस ना करें: 

हर इन्सान के दूसरे से अलग घरेलू माहौल, मुआशी व समाजी हालात, वालिदैन, बहन भाई, दोस्त, रिश्तेदार होते हैं। 

उम्र, मौके, , क़ाबिलियत, मिज़ाज, फितरत और ज़हनी सलाहियतें भी जब एक जैसी नहीं हैं तो फिर बहस करना ही बेकार है।


नामुमकिन को मुमकिन बनाया जा सकता है: 

Soch Badlo Jindagi Khud Badal Jayegi (सोच बदलो ज़िंदगी ख़ुद बदल जाएगी) CHange Thinking Life Will Change सोच बदलें ज़िंदगी बदल जाएगी
Trust your self 


जब किसी नाकामी की वजह से आप मायूस हो जाएं तो ख़ुद को संभालें, 

तसल्ली दें और चुपके से कहें के थोड़ी सी हिम्मत और.... ज़रा सी कोशिश और.. 

कामियाबी उन्हीं लोगों को मिलती है जो कोशिश करना नहीं छोड़ते।


अल्लाह तआला पर भरोसा रखेंः

  • जिंदगी में जब भी कभी मायूसी वाली सोचें ज़हन को क़ब्ज़े में लेने लगें तो ख़ुद को याद दिलाएं के इस से पहले भी कितनी बार ऐसा हुआ के बहुत से मुश्किल और नामुमकिन दिखाई देने वाले काम अल्लाह तआला की तरफ से गैबी मदद से मुकम्मल हो गए।
  •  कितनी बार अल्लाह तआला ने कठिन हालात से छुटकारा दिया और कितनी बार सख्त हालात उसकी रहमत से बेहतर हो गए। 
  • जब आप सारे हालात और वाक़ेआत को याद करेंगे तो अल्लाह पर भरोसा ज़्यादा बढ जाएगा, जिससे आपको  निगेटिव सोचों से छुटकारा मिल जाएगा।


ख़ुश 😊 😁 रहने की कोशिश करेंः 

Soch Badlo Jindagi Khud Badal Jayegi (सोच बदलो ज़िंदगी ख़ुद बदल जाएगी) CHange Thinking Life Will Change सोच बदलें ज़िंदगी बदल जाएगी
Be happy 


मुस्कुराना सीखें क्योंके जो लोग मुस्कुराना जानते हैं, वो negative सोचों को भगाना भी खूब जानते हैं। 

रोज़ाना दस से पंद्रह मिनट ऐसी बातें, किताबें, पढ़ने और देखने में गुज़ारें जो रवैये को अच्छी रखने में मदद करती हैं। 

इन बातों पर अमल करके आप अपनी सोंच को बदल सकते हैं।

 अच्छा सोच यक़ीनन आपकी जिंदगी को खुशियों से भर देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ