apni ladki ko kaise success kare in hindi

बेटियों को हिम्मत वाला बनाना वक्त की अहम ज़रूरत apni ladki ko kaise success kare in hindi

बेटियां हर किसी के नसीब में नहीं होती। खुश किस्मत होते हैं वो माँ बाप जिन्हें अल्लाह तआला बेटियों से नवाज़ता है। 

मौजूदा दौर में बेटियों को खुद कफील यानी ख़ुद के पैरों पर खड़ा होने की अहम ज़रूरत है। बेटी है तो नेअमत है। 

लेकिन क्या आप ने इस नेअमत की क़द्र की ? 

apni ladki ko ko kaise success kare in hindi, ladki kaise success full banaye infomgm सफलता के 5 नियम जीवन में आगे बढ़ने के नियम मुझे आगे बढ़ना है
apni ladki ko kaise success kare in hindi


हम ये नहीं कहते के पूरे मुआशरे की सोच ऐसी है लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बेटियों की तालीम, उनकी आज़ादी और खुदमुख़्तारी के ख़िलाफ है। 

अपनी इस्तेताअत और बेटियों की सलाहियत के मुताबिक़ उन्हें पढाएं, लिखाएं और Top education दिलाएं। हमारे मुआशरे में उमूमन लड़कियों का रूझान Doctor और Teacher इन्हीं दो फील्ड की तरफ होता है। 

लेकिन अल्हम्दु लिल्लाह अब कई खानदान ऐसे हैं जो लड़कियों के इन्जिनियरिंग और कॉर्पोरेट सेक्टर के हक़ में दिखाई देते हैं।


लेकिन कुछ मां बाप अपनी मर्जी बच्चियों पर थोपते हैं और मजबूरन उन्हें उस फील्ड में एडमिशन लेना पड़ता है जिसमें उनकी दिलचस्पी नहीं होती।

 नतीजा ये होता है के वो उस फील्ड में बेहतर कारकरदगी नहीं दिखा पातीं और बाज़ तो ड्रॉप आऊट हो जाती हैं ।

और अपनी तालीम भी मुकम्मल नहीं कर पार्टी। ज़रूरी नहीं के आप अपनी बच्ची को इंजिनियरिंग या एम.बी.ए. करवाएं या मेडीकल फील्ड में ही उनका दाखला करवाएं।

 अगर वो किसी हुनर में माहिर हैं तो उसमें अपना कारोबार कर सकती हैं। बच्ची को जिस शोअबे में दिलचस्पी है।

  •  आप उसका मुकम्मल कोर्स करवाए जैसे सिलाई, कूकिंग, ऑर्ट अँड क्राफ्ट, गिफ्ट पैकिंग वगैरह। 

  •  मिसाल के तौर पर सिलाई, वो सिलाई करके - अपना कारोबार घर ही से कर सकती हैं। 
  • और - धीरे धीरे उस कारोबार को करते हुए वो बड़े पैमाने पर अपना डिज़ाइनिंग सेंटर भी शुरू कर सकती है। 
  • आज कल बहोत सी औरत कारोबार में अपना हुनर दिखा रही हैं। 
  • अगर आप भी अपनी बेटियों के छोटे छोटे क़दम बढ़ाने में साथ देंगे तो वो यक़ीनन कामयाबी से हम किनार होंगी। 
  • दूसरी मिसाल ये के बेटी अगर मेहंदी डिज़ाइन एक्सपर्ट है तो वो मेहंदी क्लासेस शुरू कर सकती है या मेहंदी कोन को ऑनलाईन या ऑफलाइन फरोख्त करके भी ब्रांड बना सकती है। 
  • इसी तरह अगर वो कम्प्यूटर चलाना जानती है तो घर बैठे डाटा एन्ट्री, ऑनलाइन फॉर्म फील करना, ऑनलाईन हवाई जहाज़, रेल्वे और बस के टिकट बुक करना।
  • और आज कल जो मशहूर व मक़बूल बिजनेस चल रही है के घर बैठे ऑनलाईन क्लासेस भी शुरू कर सकती है। 

अल ग़र्ज़ अपनी बेटी को जिस फील्ड में भी दिलचस्पी हो आप उसकी हौसला अफज़ाई करें। 

उसके कारोबार को कामयाब बनाने में मदद करें, पड़ोस की बच्चियों और ख़ान्दान की आला तालीम याफ्ता बच्चियों से उसका मुक़ाबला करके उसके हौसलों को कम ना करें और उसके भरोसे को ठेस ना पहुचाएं। 

एक बात ज़हन नशीन कर लें के हर बच्चे में अलग अलग खूबी होती है। 

किसी में कुछ तो किसी में कुछ, इसलिए आप बहस बाजी करना बिल्कुल बंद करें 

और जो खूबियाँ आपकी बच्ची में मौजूद हैं उन्हें बढ़ावा दें और - अपनी बेटी में भरोसा पैदा करें। 

बेटियां अपने मां बाप की ज़्यादा फिक्र करती हैं और - उनकी ख़ुशियों के लिए कुशां रहती हैं - इस लिए उनका ख़याल रखें।

 उनमें खुद पर भरोसा पैदा करें और उन्हें ख़ुद कफील - बनाएं ना के क़िस्मत के भरोसे पर छोड़ दें के शादी तो कर दी है उसके आगे उसका अपना नसीब । 

उसमें इतनी सलाहियत पैदा करें के वो ख़ुद दूसरे पर निर्भर न रहें और कभी किसी के आगे सवाल ना करें ना वालिद ना भाईयों के आगे। 

और शादी के बाद अगर ज़रूरत पड़े तो कंधे - से कंधा मिला कर चलें। किसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए सोचना ना पड़े, अपनी - जायज़ ख़्वाहिशात की पूरी आसानी कर सकें।

 आप उनकी परवरिश और तरबियत ऐसे ढंग से करें के वो बहुत ज़्यादा बा एतमाद और ख़ुद कफील बन कर जिंदगी गुज़ारें।

 फिर चाहे वो मैका हो या ससुराल । बिजनेस परेशानी बहुत सी बीमारीयों की जड़ है। अगर तिजारती तौर पर मज़बूत हो तो ज़िंदगी पुर सुकून होती है। 

बेटियों की हर कामयाबी पर वालिदैन ख़ुशी मनाएं, उन्हें ये एहसास दिलाएं के आप हमेशा उसका साथ देंगे। 

वो किसी मुश्किल में हो तो उसे तन्हा नहीं छोड़ेंगे। ये यक़ीन बेटियों को उड़ान भरने में मदद देगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ