mareez ki ayadat मरीज़ की इयादत ( बीमार पुर्सी) और मोमिन से मुलाक़ात mareez ki ayadat ki dua | bimar ko dekhne jane ki dua | Dua for attending patient
हजरत अबू हुरैरा रदि अल्लाहु अन्हु से रिवायत है के रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फरमाया के
Mareez Ki Ayadat Hadees
आका ए नेअमत हुजूर नबी ए करीम की हदीस मरीज की अयादत के हवाले से सरकार फरमाते हैं कि जो किसी मरीज़ की इयादत करता है।
या अल्लाह तआला की ख़ातिर किसी मुसलमान से मुलाक़ात करने चलता है तो एक पुकारने वाला पुकारता है के तू मुबारक है, तेरा चलना मुबारक है, तू ने जन्नत में एक जगह बना ली। (तिर्मिजी शरीफ)
इस वक्त हम मरीज़ की इयादत या महज़ अल्लाह की रज़ा के लिए किसी मुसलमान से मुलाकात करने के अज्र व सवाब से बहुत ग़ाफिल (दूर) हैं।
mareez ki ayadat ki dua | bimar ko dekhne jane ki dua | Dua for attending patient |
अल्लाह के लिए मोहब्बत करने, महज़ अल्लाह की खातिर किसी मुसलमान की मुलाक़ात के लिए चलने का रिवाज रोज- बरोज़ (दिन ब दिन) कम होता जा रहा है।
मरीज़ को दम करने की दुआ ?
mareez ki ayadat ki dua | bimar ko dekhne jane ki dua | Dua for attending patient |
अग़राज़ व ख़्वाहिशे नफ्स या दुनियावी फायदा के लिए मिलना जुलना, हंसना, बोलना, चलना फिरना रह गया है। इस सुन्नत को अपनी जिंदगी में लाएं।
बच्चों की परवरिश इस्लामी जानकारी पढ़ें click Link 🔗
मरीज़ से मुलाकात करने का तरीका क्या है?
- सबसे पहले अगर मरीज की अयादत को जाएं तो मरीज अगर बोलने की हालत में हो तो सलाम करें।
- फिर मरीज की अयादत में दूसरा काम यह करें कि अल्लाह की रहमत याद दिलाएं और हिम्मत बढ़ायें।
- मरीज़ की अयादत के लिए जायें तो ये ना करें की कोई मरीज के पास जाकर अपना दुखड़ा सुनाना शुरू न करें।
- इससे मरीज को परेशानी होती है मरीज के सामने हरगिज निगेटिव बात ना करें।
mareez ki ayadat ki dua | bimar ko dekhne jane ki dua | Dua for attending patient |
- जितना हो सके तो मरीज की अयादत में पाज़िटिव बातें करें।
- मरीज़ की अयादत करने जाते हैं तो आज कल लोगों में यह रिवाज हो गया है की किसी मरीज से मिलने जाना हो तो फल फ्रूट ले जाते है।
- मरीज की इयादत करने जाते समय फल फ्रूट ले जाने के बजाय कुछ रकम उनके हाथों में रखाया करें जिससे उन्हें इलाज कराने मे मदद मिल सके।
- क्यों कि ऐसे समय में सबसे ज्यादा मरीज व उनके परिवार को सबसे ज्यादा रकम की जरूरत होती है।
- जो साहिबे माल है उनके लिए तो जरूरत नहीं पड़ती ।
- लेकिन जो गरीब मिस्कीन है उनके लिए आपका छोटा सा रकम उनके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है।
mareez ki ayadat meaning in english
mareez ki ayadat
mareez ki ayadat hadees
mareez ki ayadat karna in islam
मरीज़ की इयादत ( बीमार पुर्सी) और मोमिन से मुलाक़ात mareez ki ayadat ki dua | bimar ko dekhne jane ki dua | Dua for attending patient
0 टिप्पणियाँ
आपके फीडबैक का हमे इन्तजार रहता है आप सब लोग अपना फीडबैक कमेन्ट के जरिए दें या Contact form या contact us में दे सकते हैं। infomgm