saas bahu ka jhagda saas bahu ki ladai saas bahu ki ladai video saas bahu ki ladai cartoon saas bahu ki ladai status saas bahu ki ladai kaise khatam kare saas bahu ki ladai hindi mein saas bahu ki ladai shayari saas bahu ki ladai quotes saas bahu ka jhagda kaise khatam kare cartoon saas bahu ka jhagda saas bahu ki kahani saas bahu ki ladai सास और बहू का झगड़ा sas bahu ka jhagda saas bahu shayari saas bahu ki comedy सास बहू के चुटकुले Saas Bahu Ka Jhagda cartoon saas bahu ka jamana
saas bahu ka jhagda सास बहू का झगड़ा
हमारे समाज का येह एक बहुत काबिले अफ़सोस और दर्दनाक सानिहा है कि तक़रीबन हर घर में सदियों से सास बहु की लड़ाई का मारका जारी है ।
दुनियां की बड़ी से बड़ी लड़ाइयों यहां तक कि दुनियां की जंगों का ख़ातिमा हो गया मगर सास बहू की जंगे अज़ीम येह एक ऐसी मन्हूस लड़ाई है कि तक़रीबन हर घर इस लड़ाई का मैदाने जंग बना हुवा है।
किस क़दर तअज्जुब और हैरत की बात है कि मां कितने लाड प्यार से अपने बेटों को पालती है ।
और जब लड़के जवान हो जाते हैं तो लड़कों की मां अपने बेटों की शादी और इन का सहरा देखने के लिये सब से ज्यादा बेचैन और बे क़रार रहती है और घर घर का चक्कर लगा कर अपने बेटे की दुल्हन तलाश करती फिरती है।
यहां तक कि बड़े प्यार और चाह से बेटे की शादी रचाती है और अपने बेटे की शादी का सेहरा देख कर खुशी से फूले नहीं समाती मगर जब ग़रीब दुल्हन अपना मैका छोड़ कर और अपने मां-बाप, भाई बहन और रिश्तेनाते वालों से जुदा हो कर अपने सुसराल में क़दम रखती है।
तो एक दम सास बहू की हरीफ़ बन कर अपनी बहू से लड़ने लगती है और सास बहू की जंग हो जाती है और बेचारा शौहर (पती) मां और बीवी की लड़ाई की चक्की के दो पाटों के दरमियान कुचलने और पिसने लगता है।
गरीब शौहर एक तरफ मां के एहसानों के बोझ से दबा हुवा और दूसरी तरफ़ बीवी की मोहब्बत में जकड़ा हुवा मां और बीवी की लड़ाई का मन्ज़र देख देख कर कौफ्त की आग में जलता रहता है ।
और उस के लिये बड़ी मुश्किल ये आन पड़ती है कि अगर वोह इस लड़ाई में अपनी मां की हिमायत करता है तो बीवी के रोने धोने और इस के तानो और मैके चली जाने की धमकियों से उस का भेजा खोलने लगता है।
और अगर बीवी की पासदारी में एक लफ्ज़ बोल देता है तो मां अपनी चीखो पुकार और कोसनों से सारा घर सर पर उठा लेती है और सारी बरादरी में
- औरत का मुरीद
- ज़न परस्त
- बीवी का गुलाम
कहलाने लगता है और ऐसे गर्म गर्म और दिल खराश ताने सुनता है कि रंजो गम से उस के सीने में दिल फटने लगता है ।
और पढ़ने के लायक पोस्ट
इस में शक नहीं कि सास बहू की लड़ाई में सास बहू और शौहर तीनों का कुछ न कुछ कुसूर ज़रूर होता है लेकिन बरसों का तजुरबा येह है कि इस लड़ाई में सब से बड़ा हाथ सास का हुवा करता है हालांकि हर सास पहले खुद भी बहू रह चुकी होती है ।
मगर वोह अपने बहू बन कर रहने का ज़माना बिल्कुल भूल जाती है ।
और अपनी बहू से ज़रूर लड़ाई करती है और इस की एक ख़ास वजह यह है कि जब तक लड़के की शादी नहीं होती ।
सौ फ़ीसदी बेटे का तअल्लुक़ मां ही से हुवा करता है ।
बेटा अपनी सारी कमाई और जो सामान भी लाता है वोह अपनी मां ही के हाथ में देता है और हर चीज़ मां ही से तलब कर के इस्तिमाल करता है और दिन रात सेंकड़ों मरतबा अम्मां-अम्मां कह कर बात बात में मां को पुकारता है।
इस से मां का कलेजा खुशी से फूल कर सेर भर का हो जाया करता है और मां इस ख़याल में मगन रहती है कि मैं घर की मालकन हूं।
और मेरा बेटा मेरा फ़रमां बरदार है लेकिन शादी के बाद बेटे की महब्बत बीवी की तरफ रुख कर लेती है ।
और बेटा कुछ न कुछ अपनी बीवी को देने और कुछ न कुछ इस से मांग कर लेने लगता है तो मां को फ़ितरी तौर पर बड़ा झटका लगता है कि मेरा बेटा कि मैं ने इस को पाल पोस कर बड़ा किया।
अब येह मुझ को नज़र अन्दाज़ कर के अपनी बीवी के क़ब्ज़े में चला गया। अब अम्मां-अम्मां पुकारने की बजाए बेगम - बेगम पुकारा करता है । पहले अपनी कमाई मुझे देता था।
अब बीवी के हाथ से हर चीज़ लिया दिया करता है । अब घर की मालकन मैं नहीं रही इस ख़याल से मां पर एक झलाहट सुवार हो जाती है ।
और वोह बहू को जज़्बए इसद में अपनी हरीफ़ और मद्दे मुक़ाबिल बना कर इस से लड़ाई झगड़ा करने लगती है और बहू में तरह तरह के ऐब निकालने लगती है और क़िस्म क़िस्म के ताने और कोस देना शुरू कर देती है ।
बहू शुरू शुरू में तो येह ख़याल कर के कि येह मेरे शोहर की मां है कुछ दिनों तक चुप रहती है मगर जब सास हद से ज़्यादा बहू के हल्क़ में उंगली डालने लगती है
तो बहू को भी पहले तो नफ़रत की मतली आने लगती है फिर वोह भी एक दम सीना तान कर सास के आगे तानों और कोसनों की कै करने लगती है।
और फिर मुआमला बढ़ते बढ़ते दोनों तरफ़ से तरक्की ब तरक्की सुवालो जवाब का तबादला होने लगता है यहां तक कि गालियों की बम्बारी शुरू हो जाती है।
फिर बढ़ते बढ़ते इस जंग के शोले सास और बहू के खानदानों को भी अपनी लपेट में ले लेते हैं । और दोनों खानदानों में भी जंगे अज़ीम शुरू हो जाती है ।
saas bahu ka jhagda saas bahu ki ladai saas bahu ki ladai video saas bahu ki ladai cartoon saas bahu ki ladai status saas bahu ki ladai kaise khatam kare saas bahu ki ladai hindi mein saas bahu ki ladai shayari saas bahu ki ladai quotes saas bahu ka jhagda kaise khatam kare cartoon saas bahu ka jhagda saas bahu ki kahani saas bahu ki ladai सास और बहू का झगड़ा sas bahu ka jhagda saas bahu shayari saas bahu ki comedy सास बहू के चुटकुले Saas Bahu Ka Jhagda cartoon saas bahu ka jamana |
हमारे ख्याल में इस लड़ाई के खातमें की बेहतरीन सूरत यही है कि इस जंग के तीनों फ़रीक़ यानी सास, बहू और बेटा तीनों अपने अपने हुकूक व फ़राइज़ अदा करने लगे तो हमेशा के लिये इस जंग का ख़ातिमा यक़ीनी है।
इन तीनों के हुकूक व फ़राइज़ क्या हैं ?
इन को बगौर पढ़ो ।
Saas ka farz सास के फ़राइज़ :-
हर सास का यह फ़र्ज़ होता है कि वोह अपनी बहू को अपनी बेटी की तरह समझे और हर मुआमले में इस के साथ शफ़क़त व मोहब्बत का बरताव करे ।
अगर बहू से इस की कमसिनी या ना तजुरबा कारी की वजह से कोई गलती हो जाए तो ताने मारने और कोसने देने के बजाए अख़्लाक़ व मोहब्बत के साथ इस को काम का सही तरीका और ढंग सिखाए।
और हमेशा इस का ख्याल रखे कि येह कम उम्र और ना तजुरबा कार लड़की अपने मां-बाप से जुदा हो कर हमारे घर में आई है इस के लिये येह घर नया और इस का माहौल नया है इस का यहां हमारे सिवा कौन है ?
अगर हम ने इस का दिल दुखाया तो इस को तसल्ली देने वाला और इस के आंसू पोंछने वाला यहां दूसरा कौन है ?
बस हर सास यह समझ ले और ठान ले कि मुझे अपनी बहू से हर हाल में शफकत व मोहब्बत करनी है बहू मुझे ख़्वाह "कुछ" न समझे मगर मैं तो इस को अपनी बेटी ही समझंगी तो फिर समझ लो कि सास बहू का झगड़ा आधे से ज़्यादा ख़त्म हो गया ।
Bahu ka farz बहू के फ़राइज़ :-
हर बहू को लाज़िम है कि अपनी सास को अपनी मां की जगह समझे और हमेशा सास की ताज़ीम और इस की फ़रमां बरदारी व ख़िदमत गुज़ारी को अपना फर्ज समझे ।
सास अगर किसी मुआमले में डांट डपट करे तो खामोशी से सुन ले ।
और हरगिज़ हरगिज़, ख़बरदार ख़बरदार कभी सास को पलट कर उलटा सीधा जवाब न दे बल्कि सब्र करे इसी तरह अपने ससुर को भी अपने बाप की जगह जान कर उस की ताज़ीम व ख़िदमत को अपने लिये लाज़िम समझे।
और सास ससुर की ज़िन्दगी में इन से अलग रहने की ख़्वाहिश ज़ाहिर न करे और अपनी देवरानियों और जेठानियों और नन्दों से भी हस्बे मरातिब अच्छा बरताव रखे और येह ठान ले कि मुझे हर हाल में इन्ही लोगों के साथ ज़िन्दगी बसर करनी है ।
Bete ka farz बेटे के फ़राइज़ :-
हर बेटे को लाज़िम है कि जब इस की दुल्हन घर आ जाए तो हस्बे दस्तूर अपनी दुल्हन से ख़ूब खूब प्यार व मोहब्बत करे लेकिन मां-बाप के अदबो एहतिराम और इन की खिदमत व इताअत में हरगिज़ हरगिज़ बाल बराबर भी फ़र्क़ न आने दे।
अब भी हर चीज़ का लेन देन मां ही के हाथ से करता रहे और अपनी दुल्हन को भी येही ताकीद करता रहे कि बिग़ैर मेरी मां और मेरे बाप की राय के हरगिज़ हरगिज़ न कोई काम करे न बिग़ैर इन दोनों से इजाज़त लिये घर की कोई चीज़ इस्तिमाल करे ।
इस तर्जे अमल से सास के दिल को सुकून व इत्मीनान रहेगा कि अब भी घर की मालिका मैं ही हूं और बेटा बहू दोनों मेरे फ़रमां बरदार हैं ।
फिर हरगिज़ हरगिज़ कभी भी वोह अपने बेटे और बहू से नहीं लड़ेगी जो लड़के शादी के बाद अपनी मां से ला परवाई बरतने लगते हैं और अपनी दुल्हन को घर की मालिका बना लिया करते हैं।
उमूमन उसी घर में सास बहू की लड़ाईयां हुवा करती हैं लेकिन जिन घरों में सास बहू और बेटे अपने मज़कूरा बाला फ़राइज़ का ख्याल रखते हैं। उन घरों में सास बहू की लड़ाइयों की नौबत ही नहीं आती ।
Infomgm your questions
#saas_bahu_ka_jhagda
#saas_bahu_ki_ladai
#saas_bahu_ki_ladai_video
#saas_bahu_ki_ladai_cartoon
#saas_bahu_ki_ladai_status
#saas_bahu_ki_ladai_kaise_khatam_kare
#saas_bahu_ki_ladai_hindi_mein
#saas_bahu_ki_ladai_shayari
#saas_bahu_ki_ladai_quotes
#saas_bahu_ka_jhagda_kaise_khatam_kare_cartoon
#saas_bahu_ka_jhagda_saas_bahu_ki_kahani
#saas_bahu_ki_ladai
#सास_और_बहू_का_झगड़ा
#saas_bahu_ka_jhagda
#saas_bahu_shayari
#saas_bahu_ki_comedy
#सास_बहू_के_चुटकुले
#Saas_Bahu_Ka_Jhagda_cartoon
#saas_bahu_ka_jamana
0 टिप्पणियाँ
आपके फीडबैक का हमे इन्तजार रहता है आप सब लोग अपना फीडबैक कमेन्ट के जरिए दें या Contact form या contact us में दे सकते हैं। infomgm