Shajra E Qadriya Barkatiya Razviya

Shajra E Qadriya Barkatiya Razviya Nooriya, shajra shareef silsila Qadria Barkatiya, Qadri silsila shajra in English, Shajra e Barkatiya pdf, Shajra e qadria in Urdu PDF, shajra shareef ( in hindi pdf ), Shajra shareef Dawateislami, Shajra shareef Qadria, Shajra shareef in Urdu PDF, Shajra shareef Lyrics

Shajra E Qadriya Barkatiya Razviya Nooriya Barely sharif

शजरा ए तय्यिबा सिलसिलए आलिया , कादरिया , बरकातिया , रजविया , नूरिया बरेली शरीफ

पीरे तरीकत हुज़ूर जीलानी मियां हज़रत अल्लामा मौलाना गुलाम मुस्तफा जीलानी हन्फी कादरी बरकाती नूरी रज़्वी


बिस्मिल्लाहिर रहमानिर - रहीम - नहमदुहू व नुसल्ली अला रसूलिहिल करीम 

शजरतुन तय्यबतुन अस्लुहा साबितुंव वफ़रउहा फिस्सिमा हाज़िही सिलसिलती मिम्मशाइख़ी फित्तरीक़ तिल अलिय्यितिल आलियतिल का़दरिय्यति त्तयिबतिल मुबारकह । 

Shajra E Qadriya Barkatiya Razviya Nooriya, shajra shareef silsila Qadria Barkatiya, Qadri silsila shajra in English, Shajra e Barkatiya pdf, Shajra e qadria in Urdu PDF, shajra shareef ( in hindi pdf ), Shajra shareef Dawateislami, Shajra shareef Qadria, Shajra shareef in Urdu PDF, Shajra shareef Lyrics
Shajra E Qadriya Barkatiya Razviya

अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम वबारिक अला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिम - मादिनिलजूदि वलकरम वआलिहिल क्रामि अजमईन ।   

( 1 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस सय्यिदिल करीम अलिय्यिनिल मुर्तदा कर्रमल्लाहु तआला वजहहुल करीम ।


( 2 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदिल इमामि हुसैनि निश्शहीदि रदियल्लाहु तआला अन्हु ।


( 3 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिादिल इमामि अलिय्यिग्निल हुसैन जैनिल आबिदीन रदियल्लाहु तआला अन्हुमा ।


( 4 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यि दिल इमामि मुहम्मदिग्नि अलिय्यिनिल बाकिरि  रदियल्लाहु तआला अन्हुमा ।


( 5 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदिल इमामि मुहम्मदिब्नि जअफ़रिब्नि मुहम्मदिब्निस - सादिक रदियल्लाहु तआला अन्हुमा ।


( 6 ) अल्हुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदल इमामि मूसब्नि जअफ़रिनिल काज़िमि रदियल्लाहु तआला अन्हुमा ।


( 7 ) अलैहि अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यि दिल इमामि अलिय्यिबिन मूसर्रिदा रदियल्लाहु तआला अन्हुमा ।


( 8 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलश्शेखि मरूफ निल कर्खी रदियल्लाहु तआला अन्हु ।


( 9 ) अल्लाहुम्मा सल्लिम व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलश्शेखि सरिय्यि निस्सक्ती रदियल्लाहु तआला अन्हु ।


( 10 ) बारिक अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलश्शेखि जुनैदि निल बगदादिय्य रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 11 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व अलैहि व अलैहिम व अलल मौलश्शेखि अबी बक्रि निश्शिब्लिय्यि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 12 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलश्शैखि अबिल फ़लि अब्दिल वाहित्तिमीमीय्यि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 13 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहिम व अलैहिम व अलल मौलश्शेखि अबिल फ़रहित्तरतूसिय्यि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 14 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलश्शेखि अबिल हसनि अलिय्यि निल करशिय्यिल हक्कारिय्य रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 15 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व व व अलैहिम व अलल मौलश्शेखि अबी सईदिनिल मख़्ज़ूमिय्यि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 16 ) अल्लाहुम्मा सल्लिम व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यि दिल करीम गौसिस्सकलैन व गौसिल कौनैनिल इमामि अबी मुहम्मदिन अब्दिल कादिरिल हसनिय्यिल हुसैनिय्यिल जीलानिय्यि सल्लल्लाहु तआला अला जद्दिहिल करीमि व अलैहि व अला मशाइख़िहिल इज़ामि व उसूलिहिल क्रामि व फुरुइहिल ख़िफ़ामि व मुहिब्बीहि वल मुन्तमीना इलैहि इला यौमिल कियामि व बारिक व सल्लिम अबदा | 


( 17 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिद अबी बक्रिन ताजिल मिल्लति वद्दीनि अब्दिर्रज़्ज़ाकि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 18 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलसय्यिदि अबी स्वालिहीन नस्त्रिन रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 19 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यि दिल मुहिय्यिद्दीन अबी नस्त्रिन रदियल्लाहु तआला अन्हु ।


 ( 20 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदल अलिय्यि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 21 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व रदियल्लाहु तआला अल अल मौलस्सय्यद मूसा  अन्हु । 


( 22 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदि हसनिन रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 23 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदल अहमदल जीलानिय्यि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 24 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सशैखि बहाइद्दीनि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 25 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदि इब्राहीम अलईरजिय्यि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 26 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलश्शेखि मुहम्मद भिकारी रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 27 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम बारिक अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलल काज़ी ज़ियाइद्दीन अलमअफ बिश्शेखि जिया रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 28 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व अलैहि व अलैहिम व अलल मौलश्शेखि जमालिल अवलिया रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 29 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिद मुहम्मदिन रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 30 ) सल्लिम व बारिक बारिक अल्लाहुम्मा सल्लि व अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिद अहमद रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 31 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिद फदलिल्लाहि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 32 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदिश्शाह बरकतिल्लाहि रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 33 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदि आलि मुहम्मदिन रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 34 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदिश्शाह हम्ज़ह रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 35 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदि- अश्शाह अबिल फलि शम्सिल मिल्लति वद्दीनी ऑलि अहमद अच्छे मियाँ रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 36 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलस्सय्यिदिल करीमिश्शाह आलिरसूलिल अहमदी रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 37 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलल करीमि सिराजिस्सॉलिक़ीन नूरिल आरिफीन सय्यिदी अबिल हुसैन अहमदन्नरिय्यिल मारहरवी रदियल्लाहु तआला अन्हु व अर्दाहु अन्ना । 


( 38 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलल मौलल हुमामि इमामि अहिल सुन्नति मुजद्दिदिश्शरी अतिल आतिरते मुअय्यिदिल मिल्लतित्ताहिराति हज़रतिश्शैखि अहमद रज़ा खान रदियल्लाहु तआला अन्हु बिरिंदा सर्मदीयि । 


( 39 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम जमीअंव वश्शैख़ हुज्जतिल इस्लाम मौलाना हामिद रज़ा खान रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 40 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अलैहिम जमीअंव व अलश्शैख़ ज़ुब्दतिल अतिक्या अलमुफतिल अज़मि बिलहिन्द मौलाना मुहम्मद मुस्तफा रज़ा खान अलकादिरी रदियल्लाहु तआला अन्हु ।


 ( 41 ) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम जमीअंव व अलश्शैखिल ताजुस सुन्नह मौलाना तौसीफ रज़ा अल क़ादिरी रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


(42) अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम जमीअंव व अलश्शैखिल सूफ़ी इब्राहीम रज़ा अल क़ादिरी रदियल्लाहु तआला अन्हु । 


( 43 ) अल्लाहुम्मा सल्लिम व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम जमीअंव व अला अब्दिकल फ़क़ीर गुलाम मुस्तफा जीलानी अलक़ादिरी ग़ुफिर लहु व लिवालिदैह अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम व अललफकीर . गुफिलहू 


अल्लाहुम्मा सल्लि व सल्लिम व बारिक अलैहि व अलैहिम जमीअंव व अला सआइरि अउलियाइका व अलैना व बिहिम व लहुम व फीहिम व महुम या अरहमर राहिमीन । आमीन ! 


 इलाहि बिहुर्मति मशाइख़ आकिबते बन्दए खुद साकिन..................................................................................................................

दस्तख़त.................................................. 


तारीख..................................................... ..............................................................ग़ुफिर लहू बख़ैर गर्दा .सन् 14................. हिजरी ..................................20.............. ईस्वी

Shajra E Qadriya Barkatiya Razviya Nooriya, shajra shareef silsila Qadria Barkatiya, Qadri silsila shajra in English, Shajra e Barkatiya pdf, Shajra e qadria in Urdu PDF, shajra shareef ( in hindi pdf ), Shajra shareef Dawateislami, Shajra shareef Qadria, Shajra shareef in Urdu PDF, Shajra shareef Lyrics
Shajra E Qadriya Barkatiya Razviya

मशाइखाने सिलसिला आलिया का़दरिया के बुजुर्गों के विसाल की तारीखें। 

  •  12 रबीउल अव्वल शरीफ़ सन् 11 हिजरी को विसाल हुआ  मदीना तय्यबा में मज़ारे पाक है । 
  •  21  रमज़ानुल मुबारक सन् 40 हिजरी को शहीद हुए  मज़ारे पाक नजफ़े अशरफ़ में है । 
  •  10 मुहर्रमुल हराम सन् 61 हिजरी को शहीद हुए मज़ारे पाक कर्बलाए मुअल्ला में है । 
  •  18  मुहर्रमुल हराम सन् 14 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक मंदीना मुनव्वरा में है है ।
  •  7 जिलहिज्जा सन् 114 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक मदीना मुनव्वरा में है । 
  •  15  रजब सन् 148 हिज़री को विसाल हुआ मज़ारे मुबारक मदीना मुनव्वरा में है । 
  •  5  रजब सन् 183 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे मुबारक बगदाद शरीफ में है । 
  •  21  रमज़ानुल मुबारक सन् 203 हिजरी को विसाल हुआ  मज़ारे शरीफ मशहदे मुक़द्दस में है । 
  •  2  मुहर्रमुल हराम सन् 200 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बगदाद शरीफ़ में है । 
  •  13  रमज़ानुल मुबारक सन् 253 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बग़दाद शरीफ में है । 
  •  27  रजब सन् 297 हिजरी को विसाल हुआ  मज़ारे पाक बगदाद शरीफ में है । 
  •  27 ज़िलहिज्जा सन् 334 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बगदाद शरीफ में है । 
  •  26 जुमादल उख़रा सन् 425 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बग़दाद शरीफ़ में है । 
  •  3 शअबानुल मुकर्रम सन् 447 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बग़दाद शरीफ में है । 
  •  1  मुहर्रमुल हराम सन् 483 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बग़दाद शरीफ में है । 
  •  7  शव्वालुल मुकर्रम सन् 513 हिजरी को विसाल हुआ  मज़ारे पाक बगदाद शरीफ़ में 
  •  11 या 17  रबीउल आखिर सन् 561 हिजरी को विसाल हुआ  मज़ारे पाक बगदाद शरीफ में है । 
  •  6 शव्वालुल मुकर्रम सन् 623 हिजरी को विसाल हुआ  मज़ारे पाक बगदाद शरीफ़ में है । 
  •  27  रजब सन् 623 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बगदाद शरीफ में है । 
  •  27  रबीउल अव्वल सन् 656 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बगदाद शरीफ़ में है ।
  •  23  शव्वाल सन् 673 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बगदाद शरीफ में है । 
  •  13  रजब सन् 763 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बगदाद शरीफ़ में है । 
  •  26  सफ़र सन् 781 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बगदाद शरीफ़ में है । 
  •  19 मुहर्रम सन् 852 हिजरी को विसाल हुआ मज़ारे पाक बगदाद शरीफ़ में है । 
  •  11 ज़िल हिज्जा सन् 921 हिजरी को विसाल हुआ  दौलताबाद ( दकन ) में मज़ारे पाक है । 
  •  5  रबीउल आख़िर सन् 953 हिजरी में विसाल हुआ मज़ारे पाक देहली में दर्गाहे महबूबे इलाही में है । 
  •  9 जी कदा सन् 989 हिजरी में विसाल हुआ मज़ारे मुबारक काकोरी में है । 
  •  21  रजब सन् 981 हिजरी में विसाल हुआ मज़ारे मुबारक कस्बा न्यूतनी ज़िला लखनऊ में है ।
  •  शबे ईदुल फित्र सन् 1047 हिजरी में विसाल हुआ  कौड़ा जहानाबाद ज़िला फतेहपुर हंसवह में मजारे पाक है । 
  •  6 शबानुल मुकर्रम सन् 1071 हिजरी में विसाल हुआ मज़ारे पाक काल्पी शरीफ़ में है । 
  •  19  सफ़ सन् 1084 हिजरी में विसाल हुआ मज़ारे पाक काल्पी शरीफ़ में है । 
  •  14  जी कदह सन् 1111 हिजरी में विसाल हुआ मज़ारे पाक काल्पी शरीफ़ में है । 
  •  10 मुहर्रमुल हराम सन् 1142 हिजरी में विसाल हुआ  मज़ारे पाक मारहरह शरीफ़ में है । 
  •  16 रमज़ानुल मुबारक सन् 1164 हिजरी में विसाल हुआ  मज़ारे पाक मारहरह शरीफ़ में है । 
  •  14 रमजानुल मुबारक सन् 1198 हिजरी में विसाल हुआ  मज़ारे पाक मारहरह शरीफ़ में है ।
  •  17  रबीउल अव्वल सन् 1235 हिजरी में विसाल हुआ  मज़ारे पाक मारेहरह शरीफ़ में है । 
  •  18  ज़िल हिज्जह सन् 1296 हिजरी में विसाल हुआ  मज़ारे पाक मारहेरह शरीफ़ में है । 
  •  11  रजब सन् 1324 हिजरी में विसाल हुआ  मज़ारे पाक मारहरह शरीफ़ में है । 
  •  25  सफ़र सन् 1340 हिजरी में विसाल हुआ मज़ारे शरीफ़ मुहल्ला सौदागरान बरेली शरीफ़ में है । 
  •  17  जुमादल ऊला सन् 1362 हिजरी में विसाल हुआ  मज़ार शरीफ़ बरेली शरीफ़ रज़ानगर में है । 
  •  14 मुहर्रमुल हराम सन् 1402 हिजरी की रात 1 बज कर 40 मिनट पर विसाल हुआ  मज़ारे मुबारक बरेली शरीफ़ रज़ा नगर में है । 
  •  11 सफर सन् 1385 हिजरी में विसाल हुआ मज़ारे पाक मुहल्ला सौदागरान बरेली शरीफ में है । 

शजर ए आलिय्यह हज़रात आलियह कादिरिय्यह बरकातिय्यह नूरिय्यह रज़विय्यह जीलानिय्यह रिज़वानुल्लाहि तआला अलैहिम अज्मईन इला यौमिद्दीन । 


या इलाही रहम फ़रमा मुस्तफा के वास्ते 

या रसूलल्लाह करम कीजिए ख़ुदा के वास्ते।


मुश्किलें हल कर शहे मुश्किल कुशा के वास्ते 

कर बलाएं रद शहीदे करबला के वास्ते ।


सय्यदे सज्जाद के सदके में साजिद रख मुझे 

इल्मे हक दे बाकिरे , इल्मे हुदा के वास्ते।


सिद्के सादिक का तसद्दुक सादिकुल इस्लाम कर 

बेगज़ब राजी़ हो , काजि़म और रजा़ के वास्ते ।


बहरे मअरूफो सरीय्य मअरूफ दे बे खुद सरी 

जुन्दे हक़ में गिन , जुनैदे बा सफा के वास्ते ।


बहरे शिबली शेरे हक दुनिया के कुत्तों से बचा 

एक का रख अब्दे वाहिद बे रिया के वास्ते ।


बुल फ़रह का सदका कर ग़म को फ़रह दे हुस्नो सअद 

बुल हसन और बू सईदे सअदज़ा के वास्ते ।


का़दरी कर का़दरी रख का़दरियों में उठा 

क़दरे अब्दुल का़दिरे कुदरत नुमा के वास्ते ।


अहसनल्लाहु लहू रिज़कन से दे रिज़्के हसन 

बन्दए रज़्ज़ाक़ ताजुल असफिया के वास्ते ।


नस्र बी स्वालेह का सद्का स्वालिहो मन्सूर रख 

दे हयाते दी मुहिय्ये जां फज़ा के वास्ते ।


तूरे इरफानो उ़लुव्वो हम्दवो हुस्नो बहा 

दे अली मूसा हसन अहमद बहा के वास्ते ।


बहरे इब्राहीम मुझ पर नारे गम गुलज़ार कर 

भीक दे दाता भिकारी बादशाह के वास्ते।


खान ए दिल को जिया दे रूए ईमाँ को जमाल 

शाहे ज़िया मौला जमालुल औलिया के वास्ते ।


दे मुहम्मद के लिए रोजी कर अहमद के लिए 

ख़्वाने फजलुल्लाह से हिस्सा गदा के वास्ते ।


दीनो दुनिया की मुझे बरकात दे बरकात से 

इश्के हक दे इश्किये इश्फ इन्तिमा के वास्ते ।


हुब्बे अहले बैत दे आले मुहम्मद के लिए

कर शहीदे इश्क़ हम्जा पेशवा के वास्ते ।


दिल को अच्छा तन को सुथरा जान को पुर नूर कर 

अच्छे प्यारे शम्शुद दीं बदरुल उला के वास्ते ।


दो जहाँ में खादिमे आले रसूलुल्लाह कर 

हज़रते आले रसूले मुक्तदा के वास्ते।


नूरे - जानो नूरे ईमां नूरे कब्रों हश्र दे 

बुलहुसैने अहमदे नूरी लिका के वास्ते ।


कर अता ए अहमद रजा़ए अहमदे मुरसल मुझे 

मेरे मौला हज़रते अहमद रज़ा के वास्ते ।


हामिदो महमूद और हम्मादो अहमद कर मुझे 

मेरे मौला हज़रते हामिद रजा के वास्ते ।


या ख़ुदा कर गौसे अअजम के ग़ुलामों में कुबूल 

हम शबीहे गौसे अअजम मुस्तफा के वास्ते ।


सायए- जुम्ला मशाइख या ख़ुदा हम पर रहे 

रहम फरमा आले रहमां मुस्तफा के वास्ते ।


इ़ल्म से हो मुझ को नफ़अ़ और मशायेख के सदके हो करम

रहनुमाए मुरशिदे हज़रत तौसीफ रजा़ के वास्ते।


इन बुजु़र्गों का तू सदका़ दे मुझे मौला मेरे

हज़रत इब्राहीम नूरी व रज़ा के वास्ते।


या खुदा साया ए जीलानी लम्हा ब लम्हा मुझ पर रहे

मेरे मुर्शिद हज़रते जीलानी मियां के वास्ते।


सदका इन अअयाँ का दे छ : ऐन इज़्ज़ इल्म व अमल 

अफवो इरफां आफियत इस बेनवा के वास्ते



बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम 

फातिहए सिलसिला शजरए आलिया का़दरिया बरकातिया रज़्विया नूरिया: - 

ये शजरए मुबारक हर रोज़ बाद नमाज़े सुबह एक (1) बार पढ़ लिया करें । 

  1. इसके बाद दुरूदे गौसिया सात (7) बार ।
  2. अल्हम्दु शरीफ एक (1) बार ।
  3. आयतल कुर्सी एक (1) बार ।
  4. कुल हुवल्लाह शरीफ़ सात (7) बार ।
  5. फिर दुरूदे गौसियह तीन (3) बार पढ़ कर इसका सवाब इन तमाम मशाइखे किराम की अरवाह तय्यबात की नज़्र करें । 
  6. जिसके हांथ पर बैअत की है ( मुरीद हुआ है ) अगर वो ज़िन्दा हो तो उसके लिये सलामती की दुआ करें वरना उसका नाम भी फ़ातिहा में शामिल करें । 

दुरूदे गौसिया ये है । 

अल्लाहुम्मा स्वल्लि अला सय्यिदिना व मौलाना मुहम्मदिम मअदिनिल जूदि वल करम व आलिही व बारिक व सल्लिम ।


पंजगंज कादरी 

  1. बाद नमाज़े सुबह या अज़ीजू या अल्लाहु  (100 बार)
  2. बाद नमाज़े ज़ोहर या करीमु या अल्लाहु (100 बार)
  3. बाद नमाज़े अस्र या जब्बारू या अल्लाहु (100 बार)
  4. बाद नमाज़े मगरिब या सत्तारू या अल्लाहु (100 बार)
  5. बाद नमाज़े इशा या गफ़्फ़ारू या अल्लाहु सब को सौ - सौ (100-100) बार , अव्वल , आखिर 3-3 बार दुरूद शरीफ़ इसको हमेशा पढ़ने से बेहिसाब दीन और दुनिया की बरकतें ज़ाहिर होंगी । 

बाद नमाज़े फ़ज़्र सूरज निकलने से पहले और बाद नमाज़े मग़रिब 

  • 10 बार हस्बियल्लाहु लाइला ह इल्ला हू अलैहि तवक्कलतु व हु वा रब्बुल अर्शिल अजी़म ।
  • 10 बार रब्बि इन्नी मस्सनियद दुर्रू व अनता अर्हमुर्राहिमीन ।
  • 10 बार रब्बि इनी मगलूबुन फ़न्तसिर ।
  • 10 बार सयुहज़मुल जम् उव युवल्लूनद दबुरु ।
  • 10 बार अल्लाहुम्म इन्ना नज्अलुका फी नुहू रिहिम् व नउजु बिका मिन शुरुरिहिम।
इसको हमेशा पढ़ने से सब काम बनेंगे , दुश्मन मगलूब रहेंगे । 


कज़ाए हाजात व हुसूले ज़फर व मगलूबि ए दुशमनाँ - 

 मुरादे पूरी होने , कामयाबी के हासिल होने और दुशमनों पर ग़लबा पाने के लिये हमेशा ये दुआएँ पढ़ें ।

( 1 ) अल्लाहु रब्बी ला शरी का लहू आठ सौ चौहत्तर ( 874 ) बार पहले और बाद में 11-11 बार दुरूद शरीफ़ इस मुकर्ररह मिकदार के मुताबिक बावुज़ू क़िब्ले की तरफ मुँह करके दो ज़ानू जैसा नमाज़ में बैठते है ।

बैठ कर मुराद पूरी होने तक पढ़ें और इसी कलमे को उठते - बैठते चलते फिरते , वुज़ू - बे वुज़ू हर हाल में बेगिन्ती , पढ़ते रहें । 


( 2 ) हस्बुनल्लाहु व निअमल वकील चार सौ पचास ( 450 ) बार रोज़ाना मुराद हासिल होने तक अव्वल , आखिर दुरूद शरीफ़ 11-11 बार जिस वक़्त घबराहट हो इसी कलमे को बेगिन्ती पढ़ें । 

( 3 ) बाद नमाज़े इशा एक सौ ग्यारह ( 111 ) बार " तुफैले हज़रते दस्तगीर दुश्मन हुवे ज़ेर पहले और बाद में 11-11 बार दरूद शरीफ़ मुराद पूरी होने तक ।

यह तीनों अमल , ऊपर बयान किये हुए कामों के लिए निहायत ही असरदार और आज़मूदा हैं ।

इन से गफलत हैं , ( लापरवाई ) न की जाए । जब कोई ज़रूरत पेश आए हर एक इतने इतने मुकर्ररह तअ़दाद के मुताबिक़ पढ़ा जाए । 

पहले और दूसरे के लिए कोई वक्त मुकर्रर नहीं , जब चाहें पढ़ें और तीसरे का वक़्त इशा की नमाज़ के बाद है । 

जब तक मुराद पूरी न हो तीनों इसी तरतीब से पढ़ें और जिस ज़माने में कोई हाजत पेश न हो तो पहले और दूसरे को रोज़ाना 100-100 बार पढ़ लिया करें पहले और बाद में 3-3 बार दुरूद शरीफ़ पढ़ें ।


ज़रूरी हिदायात 

( 1 ) मज़हबे अहले सुन्नत व जमात पर का़यम रहें। 

  • जिस पर उलमा- ए- हरमैन शरीफ़ैन हैं ( इस से मुराद वो उलमा- ए- हरमैन शरीफ़ैन हैं जिन्होंने देवबन्दियों और वहाबियों वगैरहुम पर फतवा सादिर फ़रमाया जिसकी तफसील हुस्सामुल हरमैन शरीफ़ मुसन्निफ़ आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा रदियल्लाहु तआला अन्हु में हैं । 
  •  सुन्नियों के जितने मुखालिफ मसलन ।
  •  वहाबी ।
  •  देवबन्दी। 
  •  राफिज़ी ( शीआ और बोहरे )।
  •  तबलीगी ।
  •  मौदूदी ।
  •  नदवी ।
  •  नेचरी ।
  •  गैर मुकल्लिद।
  • कादियानी वग़ैरहुम हैं , सब से जुदा रहें और सबको अपना दुश्मन और मुखालिफ़ जानें ।
  • उनकी बात न सुनें। 
  • उनके पास न बैठें ।
  • उनकी कोई तहरीर न देखें कि शैतान को माजल्लाह दिल में वसवसा , डालते कुछ देर नहीं लगती । 
  • आदमी को जहाँ माल या आबरू का अन्देशा हो हरगिज़ न जाएगा । 
  • दीनों ईमान सब से ज़्यादा अज़ीज़ से चीज़ है , इनकी हिफाज़त में हद ज़्यादा कोशिश फर्ज़ है।
  • माल और दुनिया की इज़्ज़त , दुनिया की ज़िन्दगी , दुनिया ही तक है ।

 दीनों ईमान से हमेशगी के घर में काम पड़ता है , उनकी फिक्र सबसे ज़्यादा लाज़िम है । 


( 2 ) नमाज़े पंजगाना की पाबन्दी निहायत ज़रूरी है ।

  1. मर्दों को मस्जिद में जमाअत से अदा करना चाहिये 
  2. बे नमाज़ी वही नहीं है , जो कभी नहीं पढ़े बल्कि जो एक वक़्त की भी क़सदन छोड़ दे बे नमाज़ी है । 
  3. किसी की नौकरी मुलाज़मत ख़्वाह तिजारत वग़ैरह किसी हाजत के सबब नमाज़ क़ज़ा कर देनी , सख़्त नाशुक्री , पहले सिरे की नादानी है ।
  4. कोई आज़ा यहाँ तक कि अगर कोई काफ़िर का भी नौकर हो ( तो वो भी ) अपने मुलाज़िम को नमाज़ से रोक नहीं सकता ।
  5. और अगर मना करे तो ऐसी नौकरी हरामे क़तई है और कमाई का कोई भी जरीया नमाज़ खोकर बरकत नहीं ला सकता । 
  6. रिज़्क़ तो उसके हाथ में है , जिस ने नमाज़ फ़र्ज़ की है । और उसके छोड़ने पर गज़ब फ़रमाता है ( अल अयाज़ बिल्लाहि तआला ) |

 ( 3 ) जितनी नमाज़ें क़ज़ा हो गई हैं , 

सब का ऐसा हिसाब करे कि अन्दाज़े में बाक़ी न रह जाएं ज़्यादा हो जाएं तो हर्ज़ नहीं ।

Kaza Namaz padhne ka tarika 🔗 click here

और वो सब रफ़्ता - रफ़्ता निहायत जल्द अदा करें । काहिली न करें कि मौत का वक़्त मालूम नहीं और जब तक फ़र्ज़ ज़िम्मे पर बाक़ी होता है ।

कोई नफिल कुबूल नहीं किया जाताक़ज़ा नमाज़ें जब बहुत सी हो जाएं जैसे सौ ( 100 ) बार की फज्र क़ज़ा है तो हर बार यूं नियत करें कि 

सब में पहली वो फ़र्ज़ जो मुझ से क़ज़ा हुई , यानी जब एक अदा हुई तो बाकियों में जो सब से पहली है । 

इसी तरह जोहर वगैरह हर नमाज़ में नियत करें । क़ज़ा में फ़क़त फ़र्ज़ और वित्र यानी हर दिन और रात की 20 रक्अत अदा की जाती हैं ।


 ( 4 ) जितने रोज़े भी क़ज़ा हुए हो 

दूसरा रमज़ान आने से पहले अदा कर लिये जाएं कि हदीस शरीफ में है । जब तक पिछले रमज़ान के रोज़ों की क़ज़ा न कर ली जाए अगले रोज़े कुबूल नहीं होते !


 ( 5 ) जो मालदार हैं ज़़कात भी दें ।

 जितने बरसों की न दी हो फौरन हिसाब करके अदा करें । हर साल की ज़़कात साल पूरा होने से पहले दे दिया करें । 

साल पूरा होने के बाद देर लगाना गुनाह है । लिहाज़ा शुरू साल से रफ़्ता - रफ़्ता देते रहें साल पूरा होने पर हिसाब करें अगर पूरी अदा हो गई तो बेहतर ।

वरना जितनी बाकी हो फ़ौरन दे दें और अगर कुछ ज़्यादा निकल गया है तो वो आइन्दा साल में जोड़ लें अल्लाह अज्ज व जल्ल किसी का नेक काम जाए नहीं करता । 


( 6 ) साहिबे इस्तिताअत ( जिसे ताकत हो उस ) पर हज भी फर्जे आअज़म है । अल्लाह अज्ज व जल्ल ने इसकी फर्जि़यत बयान कर के फ़रमाया 

 तर्जमा :- और जो कुफ्र करे तो अल्लाह सारे जहान से बेपरवाह है । नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने तारिके हज्ज ( हज छोड़ने वाले ) को फ़रमाया है।

कि चाहे यहूदी हो कर मरे या नसरानी ( ईसाई ) होकर वल अयाज़ बिल्लाहि तआला अन्देशों की वजह से रूक न जाए । 

(7) इन बातों से बचते रहना।

  1. किज्ब , ( झूठ )  ।
  2. फहश , ( बे हयाई ) ।
  3. चुगली , गीबत ।
  4.  जि़ना लिवातत ज़ुल्म ।
  5.  खयानत ।
  6. रिया ( इबादत में दिखावा ) ।
  7. तकब्बुर ।
  8. दाढ़ी मुंडाना या कतरवाना ।
  9.  फ़ासिकों की वज़अ ( तरह ) पहनना  हर बुरी ख़स्लत से बचें ।

जो इन सात (7) बातों पर अमल करेगा अल्लाह व रसूल के वादे से उसके लिये जन्नत है जल्ला जलालुहू वसल्लल्लाहु तआला अलैहि व अला ऑलिही व असहाबिही व सल्लम आमीन । 


पांचों वक़्त की नमाज़ों के बाद  

 पंज गंज क़ादरी शुरू करने से पहले ये पढ़ें । 

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम वश्शमसा वल क़मरा वन्नुजूमा मुसख्ख़रातिं बि अम्रिही अला लहुल ख़ल्कु वल अम्र तबारकल्लाहु रब्बुल आलमीन गिर्देमन , गिर्दे खानए मन , व गिर्दे जनो फ़र्ज़न्दाने मन , व गिर्दे मालो दोस्ताने मन हिसारे हिफ़ाज़ते तू शवद व तू निगहदार बाशी या अल्लाहु बिहक्कि सुलैमानबिन दाऊद अलैहिस्सलाम व बिहक्कि अहयन अनाहिय्यन व बिहक्कि लाइलाह इल्लल्लाहु मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह व बिहक्कि या मूअ़मिनु या मुहैमिनु सल्लल्लाहु तआला अलैहि व आलिही व साहिबही व सल्लम।

एक (1) बार पढ़ कर कलमे की उंगली पर फूँक कर तीन (3) बार अपने सीधे कान की जानिब हिंसार की नियत से कलिमे की उंगली से हल्का ( गोल दाइरा ) खींचा करें । 


हर वक़्त ऐसा ही करें । फिर उस वक्त का अमल " पंज गंज से शुरू करें और अगर हर वक़्त की " पंज गंज के अमल के बाद

 या बासितु 72 बार और बढ़ा लें तो और बेहतर है और अगर चाहें तो ।

  1. फ़ज़्र के वक़्त :- या हय्यु या क़य्यूमु ला इला ह इल्ला अन्ता सुब्हा न का इन्नी -कुन्तु मिनज़्ज़ालिमीन ।
  2. जोहर के वक्त :-  या हय्यु या क़य्यूमु बिरहमतिक अस्तगीसु। 
  3. अस्र के वक्त :- हस्बुनल्लाहु व निअमल वकील ।
  4. मगरिब के वक़्त :-  रब्बि इन्नी मस्सनियद दुर्रू व अन्त अरहमुर्राहिमीन ।
  5. इशा के वक्त :-  व उफव्विदु अम्री इल्लल्लाह इन्नल्लाह बसीरुम बिलइबाद । 
हर बार एक सौ ग्यारह ( 111 ) बार अव्वल आख़िर दुरूद शरीफ़ 11-11 बार रात के वक्त दुरूदे गौसिया शरीफ भी 500 बार और पढ़ लें ताकि पंज - गंज खास हो जाए ।

 अव्वल आखिर 11-11 बार दुरूद शरीफ़ या कम से कम 3-3 बार रात को सोते वक़्त भी ये हिसार पढ़ा करें और कलिमे की उंगली पर दम करके चारों तरफ हल्का खींचे । 

फिर चित लेट कर घुटने खड़े करके दोनों हाथ दुआ की तरह फैलाए हुए सीने पर रख कर आयतुल कुर्सी शरीफ़ एक बार चारों कुल तरतीब वार सिर्फ कुल हुवल्लाह 3 बार बाकी एक - एक बार पढ़ा करें ।

और हाथों पर दम करके अपने सर से पांव तक आगे - पीछे , दाएं - बाएं तमाम जिस्म पर हाथ फेर दें।

दाईं करवट पर सोया करें छोटे बच्चे तो खुद नहीं पढ़ सकते , उनके बड़ों में से कोई अपने हाथों पर पढ़ कर दम करके उनके जिस्म पर हाथ फेरा करें । 


 सूरह वाकिया और सूरह यासीन और सूरह मुल्क याद कर लें ये तीनों सूरतें भी बिला नागा रात को सोते वक़्त पढ़ लिया करें ।

 जब तक हिफ़्ज़ याद न हों कुरआने अज़ीम से देख कर पढ़ें ये सब पढ़ने के बाद फिर कोई बात न की जाए चुप सो रहें । 

रात में अगर ज़रूरी बात करना ही हो तो बात कर लें फिर सूरह काफ़िरून एक बार पढ़ कर चुपके सो जाएं , इनशा अल्लाह तआला बलाओं से महफूज़ रहेंगे ।

इसकी बरकत बहुत है जैसे-

  1.  दुश्मन दूर होंगे ।
  2. मुरादें हासिल होंगी ।
  3. हलाल कमाई बढ़ेगी । 
  4. फ़ाके की मुसीबत से महफूज़ रहेंगे ।
  5. और ख़ुदा नसीब फ़रमाए दौलते बेदार दीदारे फैज़े आसार सरकारे अबद क़रार हुज़ूर सय्यदुल अबरार सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम से इन्शाअल्लाह मुस्तफीज़ होने की कवी उम्मीद रखें ।
  6.  इनशाअल्लाह तआला ख़ातिमा ईमान पर होगा ।
  7.  अज़ाब से बचे रहेंगे  मगर सहीह पढ़ना शर्त है । 

कुरआने अज़ीम जो सहीह न पढ़ता हो उस पर फ़र्ज़ है कि जल्द पढ़ना सीखे हर हर्फ़ को उसके सहीह मख़रज़ से निकाले ।


 ज़िकरे नफी व इस्बात 

  1. ला इलाहा इल्लल्लाह 200 बार 
  2. अल्लाहु अल्लाह 600 बार 
  3. इल्लल्लाह 400 बार 
अव्वल आखिर दुरूद शरीफ 3-3 बार ।


तर्कीब ज़िक्रे जहर 

  1. ज़िक्रे जहर से पहले दस बार दुरूद शरीफ़ ।
  2. 10 बार इस्तिगफार ।
  3. 3 बार आयत फ़ज़कुरूनी अज़कुर्कुम वशकुरूली वला तक्फुरून पढ़ कर अपने ऊपर दम करें फिर ज़िक्रे जहर शुरू करें । 
  4. लाइलाह इल्लल्लाह 200 बार 
  5. इल्लल्लाह 400 बार 
  6. अल्लाहु अल्लाहु 600 बार 
  7. ये ( कुल ) बारह तस्बीहों का ज़िक्र है । इसके बाद 
  8. हक़ 100 बार या कमोबेश बतौर सेह ज़र्बी या चहार ज़र्बी ।

याद दहानी 

याद दारी कि वक्ते जादने तू 

हमा खन्दाँ बूदन्द तू गिर्या ।

आँ चुनां जी कि वक्ते मुर्दने तू 

हमा गिर्या शवन्द तू खन्दां ।

तर्जुमा :- ऐ अज़ीज़ याद रख कि तेरी पैदाइश के वक़्त सब हंसते थे , मगर तू रो रहा था ।

 ऐसा जीना जी कि तेरी मौत के वक़्त सब रो रहे हों और तू हंसता हो । 

तू अगर खुलूस के साथ ख़ुदा की याद में गिर्यां व जारी करता है ।

हिजरे हबीब फ़ाक़े महबूब में दिल तपां , सीनए बिर्यां , गिर्यां कुनाँ रहे 

तो ज़रूर ज़रूर इन्तिकाल के वक्त महबूब का विसाल पाकर तू शादो फ़रहां होगा 

और मख़लूक तेरी जुदाई पर नालां व परीशाँ होगी ।

  •  ऐ अज़ीज़ अपने ये अहद याद रख जो तूने ख़ुदा से इस नाचीज़ गुनहगार बन्दे के हाथ में हाथ देकर किये हैं ।
  • और इस फकीर बे तौकीर के लिए भी दुआ कर कि जैसी चाहिये वैसी पाबनदिये अहकामे ख़ुदावन्दी में जब तक जियूं ता दमे वापसी ऐसी पाबन्दी करता रहूँ ।

  •  ऐ अज़ीज़ तूने अहद किया है कि तू मज़हबे अहले सुन्नत पर कायम रहेगा । हर बद मज़हब की सोहबत से बचता रहेगा इस पर सख्ती से कायम रहना । 
  • ऐ अज़ीज़ ! याद रख तूने अहद किया है कि तू नमाज़ , रोज़े हर फ़र्ज़ और वाजिब को भी उनके वक़्तों पर अदा करता रहेगा और गुनाहों से बचता रहेगा ।
  • ख़ुदा करे तू अपने अहद पर कायम रहे । अहद तोड़ना हराम है और सख़्त ऐब और निहायत बुरा काम है ।
  •  वफ़ाए अहद लाजि़म है , अगरचे किसी अदना सी अदना मख़्लूक से किया हो । ये अहद तो तूने ख़ालिक़े जल्ला व अला से किया है । 
  • ऐ अज़ीज़ ! मौत को याद रख अगर मौत को याद रखेगा तो इन्शा अल्लाह तआला हलाकत से बचा रहेगा ।
  •  दीनो ईमान सलामत ले जाएगा और इत्तिबाए शरीअत करता रहेगा । गुनाहों से बचता रहेगा । 
  • ऐ अज़ीज़ ! आज जाग ले कि मौत के बाद सुख चैन इत्मीनानो आराम की नींद सोता रहेगा फ़रिश्ते तुझ से कहेंगे । " नम कनोमतिल उरूस ' . सुन , सुन , सुन ! 

जागना है जाग ले अफ़्लाक के साये तले 

हश्र तक सोता रहेगा खाक के साये तले ।

  •  ऐ अज़ीज़ ! दुनिया पर मत रीझ , दुनिया पर वाला व शैदा होना ही खुदा से ग़ाफ़िल होना है । दुनिया ख़ुदा से गफलत ही का नाम है । चीस्त दुनिया , अज़ ख़ुदा गाफिल बुदन न किमाशो नक़रओ फ़र्ज़न्दो जन । 

दुनिया क्या है ? 

  1. ख़ुदा से गाफिल होना । 
  2. हुनरमन्दी रुपये।
  3. पैसे।
  4. बीवी बच्चे।
  5. यह सब दुनिया नहीं है।
  6. बल्कि ख़ुदा से गाफिल हो जाना दुनिया है ।


पर्दे की अहमियत 

  • औरतें पर्दे को फ़र्ज़ जानें।
  • हर ना मेहरम से पर्दा फ़र्ज़ हैं।
  • न बे पर्दा फिरें।
  • न बे पर्दा घर में रहें।
  • बारीक कपड़े जिन से बदन या बाल चमकें पहन कर पहुॅचों के ऊपर का हिस्सा।
  • पांव के टखने के ऊपर पिन्डली का हिस्सा और गला।
  • सीना खोल कर बारीक कपड़ों से नुमायां होने की हालत में।
  • महज़ गैर नहीं।
  • जेठ।
  • देवर।
  • बहनोई भी नहीं।
  • अपने सगे चचा जाद।
  • ख़ाला ज़ाद।
  • फूफी जाद।
  • मामूँ ज़ाद भाई के सामने होना भी हराम है ।
  • मर्दों पर फ़र्ज़ है कि वो अपनी बीवियों।
  •  बेटियों।
  • बहनों वगैरहा महरम औरतों को बे पर्दगी से बचाएं।
  • पर्दे की ताकीद करें और हुक्म न मानने पर जिन्हें सज़ा दे सकते हैं सज़ा दें। 
  • जो मर्द अपने महारिम की बे पर्दगी की परवा न करेगा ।
  • गैर महरमों के सामने फिराएगा।
  • खुसूसन इस तरह कि बे पर्दगी के साथ बेसतरी भी बअज़ आज़ा की हो ( ऐसा आदमी ) दय्यूस ( औरतों का दलाल ) ठहरेगा वल अयाज़ बिल्लाहि तआला ।


याराँ बकोशीद किये जाओ कोशिश मेरे दोस्तो न कोशिश से इक आनको तुम थको न ख़ुदा की तलब में सई करते रहे । 

जितने हो सके मुजाहिदे करो । यक़ीने कामयाबी व कामरानी रखो 

खुदा फ़रमाता है 

तर्जमा:- जो हमारी तलब में कोशिश करते हैं ज़रूर हम उन्हें राहें दिखाते , मक़सूद से मिलाते हैं । मौला तआला तुम्हारे लिये फ़तह हर बाबे , ख़ैर बिल - ख़ैर फ़रमाए । आमीन -

 उसकी राह में कदम रखते ही अल्लाह करीम के ज़िम्मए करम पर तुम्हारे लिये अज होगा हुज़ूर पुर नूर अलैहिस्सलातो वस्सलाम फ़रमाते हैं जो किसी चीज़ का तालिब होगा और कोशिश करेगा पा लेगा । 

हां हां बढ़े चलो मुहब्बतो इख़्लास शर्त है ।

  •  पीर की मुहब्बत रसूल की मुहब्बत है ।
  •  रसूल की मोहब्बत ख़ुदा की मुहब्बत है ।
  •  जितनी मोहब्बत ज़्यादा होगी और जितनी अकी़दत पुख़्ता हो उतना ही फायदा ज़्यादा से ज़्यादा होगा अगरचे पीर आम इंसान ही हो ।
  • वह बा कमाल न हो , मगर पीर सहीह हो कि शराइते पीरी का जामेअ़ हो । 
  • सिलसिला मुत्तसिल होगा तो सरकार के फैज़ से ज़रूर फ़ैज़ मिलेगा । 


ऐ फरज़न्दे तौहीद 

हर अम्र में तौहीद को निगाह रख । 

( ख़ुदा यके , व मुहम्मद यके व पीर यके

तेरी तवज्जह एक होना एक ही रहना लाज़िम , परेशान नज़र , परेशान ख़ातिर धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का न बन 

ख़ुदा की रज़ा में गुम हो जा । 

  •  दीन , दुनिया के हर काम इख़्लास के साथ उसी के लिए कर।
  •  शरीअत की पैरवी कर।
  •  जादए शरीअत की पैरवी कर।
  •  जादए शरीअत से एक दम को क़दम बाहर न रखना।
  •  खाना।
  •  पीना।
  •  उठना।
  •  बैठना।
  •  लेटना।
  •  सोना ।
  •  जाना ।
  •  आना ।
  •  कहना।
  •  सुनना।
  •  लेना।
  •  देना।
  •  कमाना।
  •  सर्फ करना।
  •  हर अम्र उसी के लिये कर। 
  •  उसी की रज़ा हो मद्दे नज़रा। 
  • ऐ रज़वी फ़ना फिर्रज़ा होकर सरापा। रज़ाए अहमदी रज़ाए इलाही हो जा।
  • तेरा मक़सूद।
  •  बस तेरा मधुबूद हो।
  • उसकी रज़ा ही तेरा मतलूब हो।

 फिराको वस्ल चे ख़्वाही रज़ाए दोस्त तलब कि हैफ बाशद अज़ो गैरे ऊ तमन्नाए 

रिया से बचने की कोशिश करते रहना , हर काम इख़्लास से खुदा की रज़ा के लिए शरीअत की इत्तिब करना ये बड़ी सआदत अज़ीम मुजाहिदा व रियाज़त है


 हमारे बाज़ मशाइख़ का इरशाद है । लोग रियाज़तों की हवस करते हैं , कोई रियाजत मुजाहिदा अरकानों आदाबे नमाज की रिआयत करने के बराबर नहीं , खुसूसन पांचों वक़्त मस्जिद में नमाज़ बा जमाअत अदा करना । 

ख़त्मे कुरआन - 

 औलिया - ए- कामिलीन का इर्शाद है कि सुबह तिलावते कुरआन ज़रूरतें पूरी होने के लिए मुजर्रब है , जितना भी रोज़ हो सके अदब के साथ पढ़ता रहे।

अगर इस तरह पढ़े तो बहुत बेहतर है , जल्द इन्शा अल्लाह तआला कामयाब हो , जुमा के दिन से शुरू करो और जुमेरात को ख़त्म करो ।

  •  जुमा के दिन सुरए फ़ातिहा से सूरए माइदा तक ।
  • सनीचर के दिन सूरए अनआम से सूरए तौबा तक ।
  • इतवार के दिन सूरए यूनुस से सूरए मरयम तक ।
  • पीर के दिन सूरए ताहा से सूरए कसस तक ।
  • मंगल के दिन से के सूरए अनकबूत से सूरए स्वाद आख़िर तक ।
  • बुध दिन सूरए जुमर से सूरए रहमान के आखिर तक ।
  • जुमेरात के दिन सूरः वाकिआ से आख़िरे कुरआन तक तनहाई में पढ़ें।
बीच में बात न करें हर मुहिम के हुसूल के लिए मुसलसल 12 ख़त्म को अक्सीरे आज़म यकीन करें ।


फज़ीलते दुरूद शरीफ़ - 

 दुरूद शरीफ के फ़ज़ाइलो बरकात बेशुमार अहादीस में मजकूर है यहां सिर्फ एक हदीस दर्ज की जाती है ।

जिस से अन्दाज़ा होगा कि हुज़ूर नबी ए करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के दरबारे गोहर बार में हदिया - ए - दुरूद पेश करना किस क़द्र दुनयवी व उख़रवी फायदों को मुतज़म्मिन है।

 हज़रत उबैय इब्ने कअब रज़ि अल्लाहु तआला अन्हु फरमाते हैं कि मैंने नबी ए करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि व सल्लम से अर्ज़ किया कि हुज़ूर मैं आप पर बहुत ज़्यादा दरूद भेजना चाहता हूँ पस उस के लिए । 

कितना वक़्त मुक़र्रर करूं ?

 हुज़ूर नबी ए करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि व सल्लम ने फरमाया कि जितना चाहो।

मैंने अर्ज़ किया चौथाई वक़्त ? 

फ़रमाया कि तुम्हारी खुशी हां अगर ज़्यादा करो - तो तुम्हारे लिये बेहतर है। 

मैंने अर्ज़ किया कि आधा वक्त ? 

फ़रमाया कि तुम्हारी खुशी , अगर ज़्यादा करो तो तुम्हारे लिये बेहतर है।

मैंने अर्ज किया कि दो तिहाई वक़्त ?

 फ़रमाया कि तुम्हें इख़्तियार है , हां अगर ज़्यादा करो तो तुम्हारे लिये बेहतर है।

मैंने अर्ज़ किया कि हुज़ूर तमाम वक्त ? 

तो हुज़ूर रहमते आलम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि अगर ऐसा करो तो तुम्हारे तमाम मक़ासिद ( दीनी व दुनयवी ) पूरे होंगे और तमाम गुनाह ( ज़ाहिरी व बातिनी ) मिटा दिये जाएंगे । ( तिर्मिज़ी शरीफ़ )


 तसव्वुरे शैख़ ख़लवत 

( तनहाई ) में आवाज़ों से दूर पीर के मकान की तरफ़ और विसाल हो गया हो तो जिस तरफ पीर का मज़ार हो मुतवज्जह होकर बैठे बिल्कुल ख़ामोश बाअदब पीर की सूरत का तसव्वुर करें । 

और अपने आपको उनके हुज़ूर क़रीब जाने और ये ख़्याल दिल में जमाए कि सरकारे रिसालत मआब अलैहि अफज़लुस्सलातु वस्सलाम से अनवारे फुयूज़ शैख़ के क़ल्ब पर फ़ाइज़ हो रहे हैं।

और मेरा कल्ब , कल्बे शैख़ के नीचे भिकमंगों की सूरत में लगा हुआ है , उसमें से अनवारो फुयूज़ उबल उबल कर मेरे दिल में आ रहे हैं।

इस तसव्वुर को बढ़ाये तहां तक कि जम जाए और तकल्लुफ़ की हाजत न रहे । 

इसकी इन्तिहा पर सूरते शैख़ खुद मुतमस्सिल ( साया ) हो कर मुरीद के साथ रहेगी और हर काम में मदद देगी और इस काम में जो मुश्किल उसे पेश आएगी उसका हाल ( तरीका ) बताएगी । 

हर नमाज़ के बाद ये मुनाजात पढ़ें ।

या इलाही हर जगह तेरी अता का साथ हो 

जब पड़े मुश्किल शहे मुश्किल कुशा का साथ हो ।


या इलाही भूल जाऊं नजअ की तक्लीफ़ को 

शादिये दीदार हुस्ने मुस्तफा का साथ हो ।


या इलाही गोरे तीरह की जब आए सख़्त रात 

उनके प्यारे मुँह की सुब्हे जां फज़ा का साथ हो ।


या इलाही जब पड़े महशर में शोरे दारोगीर 

अम्न देने वाले प्यारे पेश्वा का साथ हो ।


या इलाही जब ज़ुबानें बाहर आएं प्यास से 

साहिबे कौसर शहे जुदो अता का साथ हो ।


या इलाही सर्द मोहरी पर हो जब खुर्शीदे हश्र 

सय्यिदे बेसाया के जिल्ले लिवा का साथ हो ।


या इलाही गर्मिये महशर से जब भड़कें बदन 

दामने महबूब की ठंडी हवा का साथ हो ।


या इलाही नामए आमाल जब खुलने लग लगे

ऐब पोशे खल्क , सत्तारे खता का साथ हो ।


या इलाही जब बहें आँखें हिसाबे जुर्म में 

उन तबस्सुम रेज होंठों की दुआ का साथ हो ।


या इलाही जब हिसाबे खन्दए बेजा रुलाए 

चश्मे गिरयाने शफ़ीए मुर्तजा का साथ हो ।


या इलाही रंग लाए जब मेरी बेबाकियां 

उनकी नीची - नीची नज़रों की हया का साथ हो ।


या इलाही जब चलूं तारीक राहे पुल सिरात 

आफ़ताबे हाशिमी नूरुल हुदा का साथ हो ।


या इलाही जब सरे शम्शीर पर चलना पड़े

 रब्बे सल्लिम कहने वाले गमजुदा का साथ हो।


 या इलाही जो दुआएं नेक हम तुझं से करें 

 कुदसियों के लब से आमीं रब्बना का साथ हो ।


या इलाही जब रज़ा ख़्वाबे गिरां से सर उठाए 

 दौलते बेदार इश्के मुस्तफा का साथ हो ।


या इलाही ले चलें जब दफ़न करने कब्र में 

गौसे आजम पेशवाये औलिया का साथ हो।

Shajra E Qadriya Barkatiya Razviya Nooriya, shajra shareef silsila Qadria Barkatiya, Qadri silsila shajra in English, Shajra e Barkatiya pdf, Shajra e qadria in Urdu PDF, shajra shareef ( in hindi pdf ), Shajra shareef Dawateislami, Shajra shareef Qadria, Shajra shareef in Urdu PDF, Shajra shareef Lyrics

Shajra E Qadriya Barkatiya Razviya Nooriya Barely sharif


#Shajra_e_qadriya_barkatiya_razviya_nooriya

#shajra_shareef_silsila_Qadriya_Barkatiya

#Qadri_silsila_shajra_in_English

#Shajra_e_Barkatiya_pdf 

#Shajra_e_qadria_in_Urdu_PDF

#shajra_shareef_in_hindi_pdf

#Shajra_shareef_Dawateislami

#Shajra_shareef_Qadria 

#Shajra_shareef_in_Urdu_PDF

#Shajra_shareef_Lyrics

#Shajra_E_Qadriya_Barkatiya_Razviya_Nooriya_Barely_sharif

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Qadri kar qadri rakh qadriyon me utha
    Qadre abdul qadire gaousul wara ke waste
    Subhanallh bahut umda andaz me shajra e qadri ko published kiya allah aap ko jazaye khair de aamin

    जवाब देंहटाएं

आपके फीडबैक का हमे इन्तजार रहता है आप सब लोग अपना फीडबैक कमेन्ट के जरिए दें या Contact form या contact us में दे सकते हैं। infomgm