muharram ki nafil namaz
muharram ki nafil namaz |
सबसे पहले एक गुजारिश है आप तमाम लोगों से जो हमारे इस पोस्ट को पढ रहे हैं बराये महेरबानी पूरा जरूर पढें।पूरा पढने से जरूर आप लोगों के इल्म में इजाफा होगा।
और जो जानकारी रखतें हों वो भी पूरा पढें इससे आपकी ताजगी दोबारा बनी रहे यानी (refresh) हो जाए।
और जो जानकारी रखतें हों वो भी पूरा पढें इससे आपकी ताजगी दोबारा बनी रहे यानी (refresh) हो जाए।
और जितना हो सके अपने दोस्तों रिश्ते दारों को मोहर्रम का चाँद 🌙 से पहले इतना शेयर करे की आपके जरीये हजारो लाखो लोगों को जानकारी प्राप्त हो जाये
और आप के जरिये इबादत कर सके और इसका सवाब आपको भी मिल सके।
और आप के जरिये इबादत कर सके और इसका सवाब आपको भी मिल सके।
muharram ki nafil namaz
दोस्तों आज हम बात करेंगे इस्लामी नया साल का इस्लाम में नया साल माहे मोहर्रमुल हराम के महीने को इस्लाम के नए साल का आगाज होता है मोहर्रमुल हराम का मतलब हुरमत और इज्ज़त वाला महीना है।
और यह इस्लाम में पहला महीना भी शुमार होता है पहला महीना मुहर्रम उल हराम का है और इस्लाम में इसे पहले महीने का दर्जा दिया गया है।
और इस महीने को अज़मत वाला महीने की फजीलत हासिल है। इसके नीचे धीरे-धीरे लिखेंगे आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़ें के इस्लामी महीने में हमें किन किन नफली इबादतें करनी चाहिए।
क्या-क्या विर्द और वजीफे पढ़ने चाहिए इससे थोड़ी बहुत हम जो हमारे इल्म के जानकारी है
हम आप लोगों तक पहुंचा कर सवाब के मुसतहिक हो जायें। जो भी थोड़ी बहुत जानकारी है हम आप लोगों को देने की कोशिश कर रहे हैं।
और ज्यादा जानकारी के लिए इस्लामी किताबें पढ़ें और उल्मा के तरफ रुजूअ करें मसाएले जाने और इस्लामिक यूट्यूब चैनल में भी आप विजिट कर सकते हैं वहां से भी जानकारी ले सकते हैं।
ज्यादा बेहतर यह है कि इस्लामी किताबों को पढें।उनसे आप फायदा हासिल करें तो ज्यादा जानकारी किताबों से ही मिल जाती है और जितना हम से हो सकेगा हम यहां थोड़ी बहुत इस्लामी फजीलत वाली नमाज पढ़नी है। हम उनके बारे में यहां पर आगे लिख रहे हैं इस पोस्ट में हम पहले मोहर्रम को क्या-क्या इबादत है करनी है हम इस पोस्ट पर यही बताएंगे।
सरवरे कायनात सल्लल्लाहो ताला अलैही वसल्लम इरशाद फरमाते हैं के मोहर्रमुल हराम बहुत ही बा बरकात महीना है ।और शबे आशूरा नेज यौमे आशूरा की इबादत की बेहद फजीलतें हैं। सरवरे कायनात सल्लल्लाहो ताला अलैही वसल्लम ने फरमाया के माहे मोहर्रमुल हराम का चांद देखकर 4 मर्तबा सूरह इखलास यानी(कुल हुवल्लाहुअहद) वाली सूरह पढ़कर अपने ऊपर दम करना बहुत अफजल है।
और इस महीने को अज़मत वाला महीने की फजीलत हासिल है। इसके नीचे धीरे-धीरे लिखेंगे आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़ें के इस्लामी महीने में हमें किन किन नफली इबादतें करनी चाहिए।
क्या-क्या विर्द और वजीफे पढ़ने चाहिए इससे थोड़ी बहुत हम जो हमारे इल्म के जानकारी है
हम आप लोगों तक पहुंचा कर सवाब के मुसतहिक हो जायें।
और ज्यादा जानकारी के लिए इस्लामी किताबें पढ़ें और उल्मा के तरफ रुजूअ करें मसाएले जाने और इस्लामिक यूट्यूब चैनल में भी आप विजिट कर सकते हैं वहां से भी जानकारी ले सकते हैं।
ज्यादा बेहतर यह है कि इस्लामी किताबों को पढें।
सरवरे कायनात सल्लल्लाहो ताला अलैही वसल्लम इरशाद फरमाते हैं के मोहर्रमुल हराम बहुत ही बा बरकात महीना है ।
नफ्ली नमाज muharram ki nafil namaz
- अव्वल शब बाद नमाजें इशा 8 रकात नमाज इस तरह पढें की 4 सलाम से पढ़ें यानी दो -दो (2-2)रकात से पढें और हर रकात में सूरह फातिहा के बाद सूरह अखलास 11-11 (ग्यारह -ग्यारह) बार पढें अल्लाह ताला नमाज की बरकत से रोजे हश्र (मैदान ए महशर) अल्लाह पाक नमाज पढ़ने वाले और उसके घर वालों की शफाअत फरमाएगा
- अव्वल शब बाद नमाजें इशा माहे मोहर्रमुल हराम 4 रकात नमाज दो सलाम से पढ़ें और सूरह फातिहा के बाद हर रकात मे सूरह अखलास (11- 11) (ग्यारह -ग्यारह) बार पढें बाद सलाम के यह दुआ (ग्यारह )11 बार पढें सुब्बूहुन कुद्दूसुन रब्बुना व रब्बुल मलाइकतु वर्रूह
- फजीलत इस नमाज को पढने से अल्लाह पाक बेशुमार सवाब अता फरमायेगा
- माहे मोहर्रम की पहली तारीख को दो सलाम से नमाज पढनी है उसके बाद यह दुआ पढें।
muharram ki nafil namaz |
आशूरा के दिन की नमाज़
- आशूरा की शब बाद नमाज ईशा 4 रकात नमाज दो (2) सलाम से पढ़ें हर रकात में बाद सूरह फातिहा के आयतल कुर्सी तीन तीन(3-3) दफा सूरह अखलास 10-10 दफा पढें इस के बाद सूरह इखलास एक सौ मर्तबा (100) पढ़कर अपने गुनाहों की तौबा करें और अल्लाह पाक से बख्शिश तलब करें इंशाल्लाह ताला खुदा अपनी रहमते कामेला से उस नमाज पढ़ने वालों की तमाम गुनाह माफ फरमायेगा।
- शबे आशूरा बाद नमाज ईशा नमाज 4 सलाम से पढ़ें हर रकात में सूरह अखलास 25-25 बार पढनी है और बाद सलाम की कब्र के आजाब से बचने की दुआ करें होगी इंशा अल्लाह ताला नमाज के सदके से कब्र अंधेरी से निजात मिल जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
आपके फीडबैक का हमे इन्तजार रहता है आप सब लोग अपना फीडबैक कमेन्ट के जरिए दें या Contact form या contact us में दे सकते हैं। infomgm